/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bilaspur-Teacher-Video.webp)
Bilaspur Teacher Video
हाइलाइट्स
क्लास में बच्चे बैठे हुए हैं, वहीं, चेयर पर बैठा टीचर इतना नशे में था कि उसके मुंह से सही तरीके से आवाज भी नहीं निकल रही थी। उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी।
[caption id="attachment_915842" align="alignnone" width="768"]
बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में शराब पीकर पहुंचा शिक्षक।[/caption]
नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ के ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप ने 14 अक्टूबर को आपत्तिजनक हरकत की। बताया गया कि वह शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और दोपहर करीब एक बजे अन्य शिक्षकों से गाली-गलौज की। इसके बाद उन्होंने अपनी शर्ट उतारकर महिला शिक्षकों और बच्चों के सामने कुर्सी पर बैठ गए।
इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग शिक्षक की इस हरकत पर तरह-तरह के टिप्पणी और आलोचना कर रहे हैं।
बच्चों और टीचर्स के साथ अभद्रता
स्थानीय पेरेंट्स और ग्रामीणों का कहना है कि विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप आदतन शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों और शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने वीडियो की सच्चाई की जांच कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है।
CG Bus Accident: कांकेर में बस-ट्रक की भिड़ंत,14 घायल, सड़क पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, रायपुर आ रही थी बस
CG Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। घटना गुरुवार (16 अक्टूबर) सुबह 4 बजे की है। नेशनल हाईवे 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास सड़क किनारे एक पंचर ट्रक खड़ा था, अंधेरा होने के कारण बस ड्राइवर देख नहीं पाया और टक्कर हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Bus-Accident.webp)
चैनल से जुड़ें