Advertisment

बिलासपुर में टीचर का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल: स्कूल की प्रधान पाठक को आए धमकी भरे कॉल, जानें क्या है पूरा मामला

Bilaspur teacher sleeping class Video: टीचर का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की प्रधान पाठक को आए धमकी भरे कॉल

author-image
BP Shrivastava
Bilaspur teacher sleeping class Video

Bilaspur teacher sleeping class Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां के सीपत स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बरेली कन्या स्कूल में एक टीचर का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद अब स्कूल की प्रधान पाठक को धममियां मिल रही हैं। उन्होंने अवैध वूसली का भी आरोप लगाया है।

Advertisment

पैसे ना देने पर सस्पेंड और बर्खास्त करने की धमकी

प्रधान पाठक का कहना है कि स्कूल में पदस्थ टीचर का क्लास में सोते हुए एक वीडियो (Bilaspur teacher sleeping class Video) कुछ दिन पहले वायरल हुआ। इसके बाद से अनजान नंबरों से धमकी भरे कॉल आए। इन्हें करने वाला व्यक्ति खुद को मंत्रालय का अफसर बता रहा है और उसने 25 हजार रुपए की मांग की। पैसे ना देने पर प्रधान पाठक को तुरंत सस्पेंड और बर्खास्त करने की धमकी दी गई।

प्रधान पाठक ने की सीपत थाने में शिकायत

[caption id="attachment_705191" align="alignnone" width="852"]publive-image प्रधान पाठक लक्ष्मी माल्या, जिन्हें मिल रही धमकियां।[/caption]

जानकारी के मुताबिक, मामले को लेकर प्रधान पाठक (शिक्षिका) ने सीपत थाना में शिकायत (Bilaspur teacher sleeping class Video) की है, इसके अलावा उन्होंने वसूली के लिए आ रहे कॉल की रिकॉर्डिंग को भी साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही प्रधान पाठक ने अपने बयान का एक वीडियो जारी कर शिक्षा विभाग और प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में जो टीचर नजर आ रही हैं, वह उस दिन अस्वस्थ थीं। इस संबंध में प्रधान पाठक ने पहले ही शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंप दी थी।

Advertisment

स्कूल की प्रधान पाठक ने किया वीडियो मैसेज जारी

प्रधान पाठक लक्ष्मी माल्या ने एक वीडियो संदेश जारी कर प्रशासन और शिक्षा विभाग से न्याय की अपील की है। वीडियो में उन्होंने बताया 'हमारे विद्यालय में 88 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। चार शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम बच्चों और स्कूल के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ काम कर रही है, लेकिन इस प्रकार की धमकियां और झूठे प्रचार शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। मैं प्रशासन और शिक्षा विभाग से आग्रह करती हूं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।'

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती 2023-24 पर लगी रोक: हाईकोर्ट ने क्यों लगाया बैन, जानें पूरा मामला

मामला सुर्खियों में, शिक्षा विभाग की कार्यवाही पर नजर

बताते हैं टीचर का कक्षा में सोते हुए वीडियो वायरल (Bilaspur teacher sleeping class Video) होने के बाद प्रधान पाठक को धमकी भरे कॉल्स का मामला अब सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर खूब चर्चा में है। शिक्षकों के अधिकारों और गरिमा को लेकर यह मामला अन्य शिक्षकों में भी चिंता का कारण बन रहा है। अब सबकी नजर इस मामले में शिक्षा विभाग की कार्यवाही पर लगी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में घुसा बाघ: मच गया हड़कंप, जानें वन विभाग ने फिर उसके साथ क्या किया

Bilaspur teacher sleeping class Video Schools Pradhan Pathak teacher sleeping class Video viral Threat Schools Pradhan Pathak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें