Advertisment

Chhattisgarh News: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 3 दिन नहीं चलेगी, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन कैंसिल

Chhattisgarh News:बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 3 दिन नहीं चलेगी, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन कैंसिल, हमसफर में एक AC-3 और SLकोच की सुविधा

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत ट्रेन नंबर 18110/18109 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर- नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस-बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बीच चलेगी। वहीं, बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

Advertisment

ऐसा चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमेशा की तरह खेद जताया है।

इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच सुविधा

रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा और अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

यह सुविधा गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 10 सितंबर को और गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 12 सितंबर को उपलब्ध रहेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ेंChhattisgarh News: आय से अधिक संपत्ति मामले में एजी ऑफिस के सीनियर ऑडिट ऑफिसर के ठिकानों पर CBI की रेड

ये भी पढ़ें: Balodabazar violence: कांग्रेस विधायक की बढ़ी न्यायिक रिमांड, इतने दिन और रहेंगे जेल में देवेंद्र यादव

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Indian Railways railway news रेलवे न्यूज इंडियन रेलवे rail news रेल समाचार Bilaspur-Tatanagar Express Humsafar Express Train No. 18110/18109 Cancelled बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18110/18109 कैंसिल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें