Advertisment

CG Principal-BEO Removed: बिलासपुर आत्‍मानंद स्‍कूल में 5 साल की बच्‍ची को प्रिंसिपल ने जड़ा थप्‍पड, प्राचार्य-BEO हटाए

CG Principal-BEO Removed: बिलासपुर आत्‍मानंद स्‍कूल में 5 साल की बच्‍ची को प्रिंसिपल ने जड़ा थप्‍पड, प्राचार्य-BEO हटाए

author-image
Sanjeet Kumar
CG Principal-BEO Removed

CG Principal-BEO Removed

CG Principal-BEO Removed: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों के द्वारा बच्‍चों की पिटाई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब फिर से एक प्रिंसिपल ने पांच साल की बच्‍ची को थप्‍पड़ जड़ दिया। इस मामले में अब प्रिंसिपल और ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी को कलेक्‍टर ने पद से हटा दिया है।

Advertisment

बता दें कि बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 5 साल की बच्ची की प्रिंसिपल (CG Principal-BEO Removed) ने पिटाई कर दी थी। इस मामले में प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर व BEO को कलेक्‍टर कलेक्टर अवनीश शरण ने पद से हटा दिया है। वहीं कलेक्‍टर ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करने की सिफारिश की है।

मार के बाद से डरी-सहमी बच्‍ची

स्‍कूल में प्रिंसिपल के द्वारा पांच साल की बच्‍ची की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। बताया जा रहा है पहले प्रार्चाय (CG Principal-BEO Removed) ने बच्‍ची को फटकार लगाई, इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। उस समय बच्‍ची की बड़ी बहन भी वहीं मौजूद थी, ऐसा बताया जा रहा है। इस घटना के बाद बच्‍ची डरी सहमी हुई है। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत कलेक्‍टर से की।

बच्‍ची का सिर्फ रोना ही था अपराध!

CG Principal-BEO Removed

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों स्‍वामी आत्‍मानंद अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल पचपेड़ी में एक युवती उसकी छोटी बहन को छोड़ने गई थी। तभी क्‍लास रूम में बच्‍ची को छोड़ा तो वह रोने लगी। बड़ी बहन कुछ देर के लिए बाहर चली गई।

Advertisment

बच्‍ची को राते देख बड़ी बहन वापस आई और उसे चुप कराने समझा रही थी। तभी प्रिंसिपल (CG Principal-BEO Removed) चिरंजन कुमार राठौर क्‍लास में पहुंचे और बच्‍ची को जमकर डांट और फटकार दिया। वे यही नहीं रुके बच्‍ची के गाल में जोर का तमाचा भी जड़ दिया। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: CG Jagdalpur Video Viral: बास्‍तानार तहसील में महिला कर्मचारी का घूस लेते वीडियो वायरल, जानें क्‍या है पूरा मामला

नियंत्रण न रख पाने पर बीईओ को हटाया

इधर कलेक्‍टर ने वीडियो और शिकायत के सामने आने के बाद मस्‍तूरी विकासखंड के बीईओ को हटा दिया। उन्‍हें क्षेत्र के स्‍कूलों में नियंत्रण न रख पाने पर हटाया गया है। बीईओ (CG Principal-BEO Removed) शिवराम टंडन को प्रभार से हटाने के बाद एरमशाही शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक शाला प्राचार्य ईश्‍वर प्रसाद सोनवानी को नया बीईओ बनाया।

Advertisment

कलेक्‍टर ने प्राचार्य के निलंबन को लेकर भेजा प्रस्‍ताव

बिलासपुर कलेक्‍टर ने इस मामले में सख्‍त एक्‍शन लिया है। बिना कारण जाने बच्‍ची की पिटाई व सख्त व्यवहार से कलेक्‍टर नाराज हैं। प्राचार्य को पद से मुक्त कर बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही रायपुर लोक शिक्षण संचालक को प्राचार्य के निलंबन की कार्रवाई को लेकर प्रतिवेदन भेजा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी श्रद्धा कपूर की ये खास रिश्तेदार! इस दिन होगा शो का प्रीमियर

chhattisgarh news hindi news bilaspur news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CG Principal-BEO Removed Bilaspur Swami Atmanand English Medium School beat the girl in bilaspur principal suspend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें