Advertisment

बिलासपुर एसपी का बड़ा एक्‍शन: आदतन बदमाश की नहीं लिखी रिपोर्ट, टीआई समेत छह आरक्षक पर गिरी गाज

TI and Staff Line Attached: आदतन बदमाश की नहीं लिखी रिपोर्ट, टीआई समेत छह आरक्षक पर गिरी गाज, सभी को किया लाइन अटैच

author-image
Sanjeet Kumar
TI and Staff Line Attached

TI and Staff Line Attached

TI and Staff Line Attached: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बदमाश की थाने में रिपोर्ट नहीं लिखे जाने और उसके थाने में जमकर हंगामा करने के मामले में एसपी ने बड़ा एक्‍शन लिया है। एसपी ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिस जवानों पर कार्रवाई की है। इन सभी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।

Advertisment

दरअसल अपराध दर्ज कराने के लिए बदमाश रतनपुर थाना पहुंचा। जहां उसने जमकर हंगामा (TI and Staff Line Attached) किया। इतना ही नहीं उसने जमकर गालीगलौज भी की। साथ ही फोन करवाने की धमकी भी उसने दी। इधर पुलिस ने उसकी शिकायत झूठी होने की आशंका में रिपोर्ट नहीं लिखी। इसी मामले में एसपी ने बड़ा एक्‍शन लिया है।

बदमाशों की सूची में शामिल है नाम

Miscreant created ruckus in Ratanpur police station

जानकारी मिली है कि विक्की उर्फ विकास रावत रतनपुर (TI and Staff Line Attached) थाने में अपराधियों की सूची में शामिल है। यह इस थाना क्षेत्र का नामी बदमाश है। उसके विरुद्ध थाने में कई मामले दर्ज हैं। इसके बाद वह रविवार की रात अचानक रतनपुर थाने पहुंच गया।

थाने में उसने कुछ लोगों पर शराब भट्टी के पास उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। आरोपी ने जानकारी दी कि उसको कंधे में चोट आई और उसके हाथ से खून भी बह रहा है। इसके बाद भी पुलिस ने घटना की सही जानकारी के बाद ही अपराध दर्ज करने की बात कही।

Advertisment

थाना प्रभारी को फोन लगाने की दी धौंस

थाने में बदमाश (TI and Staff Line Attached) की रिपोर्ट झूठी घटना की आशंका के चलते नहीं लिखी गई और उससे कहा गया कि पहले घटना की तस्दीक की जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट लिखी जाएगी। इस पर विक्की रावत ने थाने में जमकर हंगामा किया और गालीगलौज भी की।

इतना ही नहीं थाने में मौजूद स्‍टाफ को थाना प्रभारी को फोन लगवाने की धमकी देने लगा। बदमाश ने जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस उस पर एक्‍शन नहीं ले पाई। इसके बाद बदमाश को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ दाना साइक्‍लोन का असर: चक्रवाती तूफान का असर प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश, जानें कब से पड़ेगी ठंड

Advertisment

एसपी ने लिया बड़ा एक्‍शन

रतनपुर थाने में हुए इस पूरे घटनाक्रम (TI and Staff Line Attached) का वीडियो किसी ने बना लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के उजागर होने के बाद एसपी रजनेश सिंह ने संज्ञान लिया और घटना की जानकारी ली।

घटना की जानकारी सही पाए जाने पर एसपी ने रतनपुर थाना प्रभारी रजनीश सिंह, आरक्षक अजय भारद्वाज, नंदकुमार यादव, घनश्याम राठौर, राकेश आनंद और दुर्गेश प्रजापति को लाइन अटैच कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE Board Exam Pattern 2025: CBSE ने प्रश्न पत्र के फॉर्मेट में किया बड़ा बदलाव, अब रटकर नहीं दे पाएंगे एग्जाम

Advertisment
chhattisgarh news hindi news bilaspur news CG news Bansal News Bilaspur Police Bilaspur SP action ratanpur thana TI line attached
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें