Advertisment

CG News : बिलासपुर-रायपुर होते हुए नागपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद

Bilaspur-Raipur Intercity Express; रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बिलासपुर-रायपुर-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए।

author-image
Shashank Kumar
Bilaspur-Raipur Intercity Express

Bilaspur-Raipur Intercity Express

हाइलाइट्स 

  • बिलासपुर एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ सोना बरामद
  • RPF और DRI की संयुक्त कार्रवाई सफल
  • संदिग्ध बिना दस्तावेज पकड़ा गया
Advertisment

Bilaspur-Raipur Intercity Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मंडल टास्क टीम ने 11 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12855) से लगभग 3.37 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की है। यह कार्रवाई आमगांव से गोंदिया के बीच स्लीपर कोच S-06 में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध यात्री की तलाशी ली गई। जांच के दौरान पकड़ा गया व्यक्ति खुद को नरेश पंजवानी (55 वर्ष) निवासी श्रीनगर, गोंदिया के रूप में पहचानाया।

2.6 किलो सोना और 7.4 किलो चांदी जब्त 

तलाशी के दौरान नरेश के थैले से कुल 2 किलो 683 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 7 किलो 440 ग्राम चांदी की ज्वेलरी मिली, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3.37 करोड़ रुपये आंकी गई है। नरेश पंजवानी से जब इस जेवरात के वैध कागजात मांगे गए तो वह कोई प्रमाण नहीं दिखा पाया। इस कारण रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत इस मामले को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), नागपुर को सौंप दिया। DRI की टीम ने मौके पर ही सोने-चांदी के आभूषण जब्त कर कस्टम एक्ट के तहत औपचारिक जांच शुरू कर दी है।

[caption id="attachment_914503" align="alignnone" width="1134"]Bilaspur-Raipur Intercity Express बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस में 3.37 करोड़ रुपये की सोने और चांदी बरामद[/caption]

Advertisment

RPF की सतर्कता से पकड़ी गई ज्वेलरी 

यह बरामदगी रेलवे मार्गों पर चल रही अवैध तस्करी के खिलाफ सुरक्षा बलों की सतर्कता और कड़ी निगरानी का परिणाम है। RPF ने लगातार ऐसे संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी हुई है ताकि अवैध वस्तुओं के परिवहन को रोका जा सके। गोंदिया स्टेशन पर की गई यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है।

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कस्टम एक्ट में दर्ज मामला आगे जांच के लिए भेजा गया है। इस कार्रवाई से रेलवे सुरक्षा बल और कस्टम विभाग के बीच बेहतर तालमेल का भी परिचय मिलता है, जो बड़े आर्थिक अपराधों को रोकने में मददगार साबित हो रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG Collector-SP Conference: सीएम विष्णुदेव साय का सख्त रुख, बोले- पूरे शहर में सुनाई देनी चाहिए SP के जूतों की धमक

Advertisment

गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त नजर 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों और सामान की जांच में और भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है ताकि अवैध माल और तस्करों को रोका जा सके। यह सफलता एक संकेत है कि कानून-व्यवस्था की आंखें सतर्क हैं और कोई भी गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस प्रकार की कार्रवाई न केवल आर्थिक अपराध को रोकने में सहायक है बल्कि यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करती है। आने वाले समय में रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस तरह के अपराधों पर लगातार कड़ी निगरानी बनाए रखेंगी ताकि देश की सुरक्षा और वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें:  Bharatmala Project Ghotala: EOW कोर्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ 8000 पन्नों का चालान पेश, CBI या ED जांच की संभावना बढ़ी

Advertisment
CG news Bilaspur-Raipur Intercity Express Intercity Express smuggling gold and silver recovered RPF action Gondia DRI Nagpur investigation Rs 3.37 crore jewellery railway smuggling case gold smuggling India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें