बिलासपुर। भारत में रेलवे का काफी व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। अगर रेलवे को भी बदलाव करता है तो इसका सीधा-सीधा असर उन लाखों लोगों पर पड़ता है जो उस सेवा का लाभ ले रहे होते है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और उसलापुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। बिलासपुर से यात्रा करने वालों को लिए ये अच्छी खबर नहीं है वहीं अगर बात करें उसलापुर स्टेशन से यात्रा करने वालों की तो उन्हें इस खबर से काफी राहत मिलने वाली है। 24 अप्रैल से चार ट्रेन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस का बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव बंद किया जा रहे है। अब ये ट्रेनें बिलासपुर की जगह उसालपुर स्टेशन में रुकेंगी।
लगभग एक महीने की बाद नई व्यवस्था लागू हो जाएगी इसके चलते रेलवे ने इन ट्रेनों का उसलापुर स्टेशन में आगमन व प्रस्थान का समय घोषित कर दिया है। इसके तहत ट्रेनों उसलापुर में केवल 10 मिनट ठहरेंगी। उसलापुर के साथ-साथ कुछ और स्टेशनों में इन ट्रेनों का समय बदल जाएगा।
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर होगा । जिसके अनुसार (1) 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स, (2) 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (3) 12823/12824 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं (4) 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी।
ये सभी गाड़ियां बदले हुए मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए रावना होगी। उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में भी इस वहज से थोड़े बदल जाएंगे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दबाव कम होगा और ट्रेनों को बिना किसी व्यवधान के व्यवस्थित चलाने में आसानी होगी।