Advertisment

Bilaspur News: बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में हादसा, 133KV हाईटेंशन तार से झुलसा ठेका कर्मी, VIDEO आया सामने

Bilaspur Railway Coaching Center Accident: बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा, कोच की धुलाई के दौरान ठेका कर्मी 133KV हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा।

author-image
Shashank Kumar
Bilaspur Railway Coaching Center Accident News

Bilaspur Railway Coaching Center Accident News

हाइलाइट्स 

  • 133KV हाईटेंशन तार से झुलसा कर्मी

  • वंदे भारत ट्रेन के लिए चालू थी लाइन

  • ठेकेदार और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

Advertisment

Bilaspur Railway Coaching Center Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर (Bilaspur Railway Coaching Center) में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन कोच की धुलाई करते समय एक ठेका कर्मी युवक 133KV हाईटेंशन तार (High Tension Wire Accident) की चपेट में आ गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Bilaspur Railway Coaching Center Accident News

ठेका कर्मी का नाम आया सामने

जानकारी के मुताबिक, झुलसे युवक का नाम प्रताप वर्मन (Pratap Verman) है, जो एक ठेका कंपनी के तहत काम कर रहा था। हादसे के दौरान वह कोच की सफाई कर रहा था तभी उसका संपर्क ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से हो गया। गम्भीर स्थिति में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों पर उठे सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना में ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कर्मचारी चरणदास ने बताया – “हम वॉटर टेस्टिंग और शिखा फ्लेक्स लगाने का काम करते हैं। मीणा सर के कहने पर प्रताप ऊपर चढ़ा। लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और हादसा हो गया।”

Advertisment

उन्होंने आरोप लगाया कि लाइन चालू या बंद है, इसकी जानकारी केवल रेलवे अधिकारी (Railway Officials) को होती है, लेकिन ठेका कर्मियों को बिना बताए ही काम पर भेज दिया गया।

publive-image

हादसे का कारण बनी लापरवाही

प्रताप के साथी अरुण सोनवानी ने बताया कि सफाई के दौरान बिजली सप्लाई (Electricity Supply) आमतौर पर बंद की जाती है। लेकिन हादसे के समय 133KV हाईटेंशन लाइन (High Voltage Wire) चालू थी। बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) आने के चलते लाइन को चालू किया गया था, लेकिन इसकी जानकारी ठेका कर्मचारियों को नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार, वज्रपात का भी अलर्ट जारी, अगले 4 दिनों तक बरसेंगे बादल

Advertisment

हादसे ने खड़े किए सुरक्षा पर सवाल

इस हादसे के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था (Railway Safety) और कार्यस्थल पर सतर्कता को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अगर ठेकेदार और रेलवे अधिकारी सही समय पर सूचना देते तो हादसा टल सकता था।

ये भी पढ़ें:  GGU Assistant Professor Bharti: यूनिवर्सिटी में भर्ती पर हाईकोर्ट की रोक, रजिस्ट्रार और एग्जीक्यूटिव काउंसिल से जवाब तलब

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
Vande Bharat Train railway accident High tension wire electricity supply railway safety Bilaspur Railway Coaching Center Bilaspur Railway Coaching Center Accident 133KV High Tension Wire ठेका कर्मी झुलसा High Voltage Wire बिलासपुर हादसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें