हाइलाइट्स
दस्तावेजों का रिकॉर्ड अपडेट करने मांगी रिश्वत
रतनपुर तहसील के पटवारी ने मांगी रिश्वत
ग्रामीण ने की पटवारी की एसडीएम से शिकायत
Patwari Bribe Video: छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा में एक पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। पटवारी (Patwari Bribe Video) अनिकेत साव ने एक ग्रामीण से 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत करने पर उन्हें 30 हजार रुपए नकद लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला रतनपुर तहसील (Patwari Bribe Video) के ग्राम पचरा का है। ग्रामीण केवल दास मानिकपुरी को साल 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था। पटवारी ने उनकी पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के बदले 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
30 हजार लेने के बाद भी रिकॉर्ड नहीं किया अपडेट
जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर 2024 को पटवारी ने केवल दास (Patwari Bribe Video) से 30,000 रुपए नकद लिए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड अपडेट करने से इनकार कर दिया। इसके बाद ग्रामीण ने मामले की शिकायत कोटा एसडीएम से की।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 05 मार्च 1851 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना की गई थी। Today’s History
मामले की कोटा एसडीएम से की गई शिकायत
ग्रामीण केवल दास मानिकपुरी ने पटवारी अनिकेत साव (Patwari Bribe Video) के खिलाफ कोटा एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने रिश्वत लेने और काम न करने के आरोप लगाए हैं। अब प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट: सत्र का आज 7वां दिन, सीएम विष्णुदेव साय पटल पर रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन