Advertisment

Bilaspur News: अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठी छात्राओं को तहसीलदार ने धमकाया, लिख दिया तो जेल चली जाओगी

Bilaspur News: अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठी छात्राओं को तहसीलदार ने धमकाया, लिख दिया तो जेल चली जाओगी

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur News

Bilaspur News

Bilaspur News: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर के पचपेड़ी हायर सेकेंडरी स्‍कूल और हॉस्‍टल की छात्राओं ने चक्‍का जाम कर दिया। छात्राओं का आरोप है कि उनके हॉस्‍टल में कई अव्‍यवस्‍थाएं हैं। जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है।

Advertisment

इसको लेकर वे मस्‍तूरी-पचपेड़ी मार्ग पर बैठ गईं और चक्‍का जाम कर दिया। तभी छात्राओं को समझाने पहुंची तहसीलदार ने धरने पर बैठी छात्राओं को धमकी दे डाली। तहसीलदार ने उन्‍हें धमकाया कि एक बार लिखकर दे दिया तो सभी जेल चली जाओगी।

बता दें की छात्राओं ने शिक्षक (Bilaspur News) और मैडम पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। जिसका विरोध छात्राएं कर रही थीं। तहसीलदार के पहुंचने के बाद विरोध प्रदर्शन और चक्‍का जाम खत्‍म हो गया। इससे पहले छात्राओं ने करीब चार घंटे तक चक्‍का जाम किया।

पुलिस की समझाइश नाकाम

मस्‍तूरी-पचपेड़ी मार्ग पर छात्राओं ने धरना (Bilaspur News) दे दिया। जहां चक्‍का जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानी और धरने पर बीच सड़क पर बैठी रहीं। छात्राओं की मांग थी कि छात्राओं में व्‍याप्‍त अव्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए।

Advertisment

खाने की समस्‍या और सफाई नहीं होती

छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल (Bilaspur News) में खाने की समस्‍या है। वहीं साफ-सफाई व्‍यवस्‍था भी नहीं है। इससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। मैडम से जब इन समस्‍याओं के समाधान के बारे में कहते हैं तो वे अनसुना कर देती हैं।

मैडम की मनमानी से छात्राओं (Bilaspur News) को खाने की समस्‍या हो रही है। आगे आरोप लगाया कि स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं कराई जाती है। शिक्षकों के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। इससे छात्राओं को उनका भविष्‍य खतरे में दिखाई दे रहा है। छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में शासन से मिलने वाली सुविधाओं पर भी मैडम द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छात्राओं से दुर्व्यवहार मामले में HC ने जताई नाराजगी, स्कूल शिक्षा के सचिव-संचालक, कलेक्टर को नोटिस

Advertisment

समस्‍याएं सुनकर दे दी धमकी

चक्‍का जाम की सूचना के बाद तहसीलदार (Bilaspur News) माया अंचल लहरे मौके पर पहुंच गईं। जहां उन्‍होंने छात्राओं की समस्याओं को सुना। इसके बाद छात्राओं को चक्काजाम खत्म करने के लिए समझाया। तभी छात्राएं जमकर नारेबाजी करने लगीं। इससे वे नाराज हो गईं और छात्राओं को जेल भेजने की धमकी दे डाली। इससे छात्राएं डर गईं और करीब आधा घंटे के अंदर चक्‍का जाम खत्‍म कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, बस्तर में NH बाधित, मकान गिरे, दंतेवाड़ा में डंकनी नदी का पुराना पुल डूबा

chhattisgarh news hindi news bilaspur news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Protest of girl students in Bilaspur Pachpedi Girls Hostel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें