Advertisment

Bilaspur NTPC Hadsa: बिलासपुर NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, मेंटेनेंस के दौरान प्लेटफॉर्म टूटने से एक मजदूर की मौत, 4 घायल

Bilaspur NTPC Hadsa: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित NTPC प्लांट में यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ। प्लेटफॉर्म गिरने से 2-3 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है जबकि 5-6 मजदूर फंसे हैं।

author-image
Shashank Kumar
Bilaspur NTPC Hadsa

Bilaspur NTPC Hadsa

रिपोर्ट- अमन पांडेय, बिलासपुर

Bilaspur NTPC Hadsa: छत्तीसगढ़ के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट (NTPC Plant Sipat Accident) में बुधवार को मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यूनिट-5 में प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटने से काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए, जिससे 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर श्याम साहू की मौत हो गई। वह सीपत के पोड़ी क्षेत्र का निवासी था। बाकी 4 घायलों में से 2 का इलाज एनटीपीसी अस्पताल में और 2 का बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में जारी है।

Advertisment

एक मजदूर की मौत, 4 घायल

बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने हादसे में एक मजदूर के मौत की पुष्टि की है। वहीं बाकी 4 घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण पाया।

हादसे की वजह और मेंटेनेंस में हुई संभावित लापरवाही की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने हादसे पर नाराजगी जताई है और एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब मांगा है। हादसे के कई घंटे बाद भी NTPC प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

CG Constable Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें परीक्षा की तारीख और अन्य डिटेल्स

Advertisment

Chhattisgarh (CG) Constable Bharti 2025

Chhattisgarh (CG) Constable Bharti 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जिला पुलिस बल में आरक्षक (constable recruitment 2025) भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की घोषणा कर दी है। परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन (online registration) की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

chhattisgarh news bilaspur breaking news Bilaspur NTPC accident NTPC plant mishap NTPC unit 5 maintenance NTPC worker deaths NTPC boiler accident NTPC platform collapse Bilaspur NTPC Hadsa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें