Advertisment

Bilaspur News: हिंदू संगठन के 35 लोगों के खिलाफ एआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Agnesh Parashar
Bilaspur News: हिंदू संगठन के 35 लोगों के खिलाफ एआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर दर्ज FIR के खिलाफ हिंदू सनातनी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं पर दर्ज FIR  वापस लेने की मांग की हिंदूवादी संगठन ने की। हिंदू संगठनों की तरफ से कहा गया कि FIR वापस होने के बाद ही धरना खत्म किया जाएगा।

Advertisment

हिंदू संगठनों लव जिहाद का लगाया आरोप

दरअसल बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती अचानक गायब हो गई थी हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताकर तोरवा थाने में धरना और प्रदर्शन किया था लेकिन दो दिन बाद ही युवती ने थाने पहुंचकर मुस्लिम युवक के साथ मर्जी से जाने की बात कही और लव जिहाद के आरोप को नकार दिया था।

35 हिंदू समाज के लोगों के मुकदमा दर्ज

हिंदू सनातनी समाज का आरोप है कि तीन दिन बाद तोरवा पुलिस ने क़रीब 35 हिंदू समाज के लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके विरोध में हिंदू सनातनी समाज ने आज जन आक्रोश रैली का आह्वान किया है।

हिंदू सनातानी समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली

आज हजारों हिंदू सनातानी समाज ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली निकाली। सात ही इस दौरान कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए मामलों को खारिज करने की  मांग की।

Advertisment

पुलिस कर रही मामले की जांच

हिंदू समाज ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर मेन रोड में धरना दिया। और घंटो हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए जय श्री राम का नारा लगाते रहे। फिलहाल जिला प्रशासन का कहना है कि मामला थाने में दर्ज है पुलिस जांच कर रही है जो भी उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Himalaya Herbs Benefits: हिमालय में समाया है गंभीर बीमारियों का इलाज, जानिए जड़ी बूटी रेवंद चीनी के बारे में

Advertisment

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट

Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ FIR against Hindu organization Love Jihad Bilaspur लव जिहाद बिलासपुर हिंदू संगठन के खिलाफ FIR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें