Advertisment

CG News: ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी को जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखा- 44 कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, मेरा नहीं

लेटर लिखने वाले ने अपना नाम डेंटर बताया है। लेटर लिखने वाले शख्स ने कहा है कि यूनिवर्सिटी में 44 कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया है

author-image
Agnesh Parashar
CG News: ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी को जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखा- 44 कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, मेरा नहीं

बिलासपुर। जिले की पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ बंश गोपाल सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी लेटर के माध्यम से दी गई है। इसमें वाइस चांसलर के बेटे को भी मारने की धमकी दी गई है।

Advertisment

लेटर लिखने वाले ने अपना नाम डेंटर बताया है। लेटर लिखने वाले शख्स ने कहा है कि यूनिवर्सिटी में 44 कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया है, लेकिन मेरा वेतन नहीं बढ़ाया गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वाइस चासंलर ने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वाइस चांसलर डॉ बंश गोपाल सिंह सुरक्षा बढ़ाई गई है। वाइस चांसलर ने पुलिस को धमकी भरा लेटर सौंपा है।

दरअसल, ओपन यूनिवर्सिटी में बुधवार को वाइस चांसलर को एक लेटर मिला जिसमें वेतन में वृद्धि और नई भर्ती पर तत्काल रोक लगाने की बात कही है।

Advertisment

लेटर में लिखी ये बातें

लेटर में लिखा है कि हमें मालूम है कि उनका बेटा दुर्ग, भिलाई और रायपुर कैसे आता और जाता है। वो कहां-कहां क्या-क्या करता है, ये भी पता है। अगर मेरा वेतन नहीं बढ़ाया, तो उसे भी जान का खतरा है। पत्र भेजने वाले ने खुद को डब्लयू डब्ल्यू एस डॉट डेंजर नाम दिया है।

धमकी देने वाले ने पत्र में यह भी लिखा है कि उसने वेतन बढ़ाने को लेकर कई बार ईमेल भेजा, मगर उसे नजरअंदाज कर दिया गया। पत्र में कहा गया है कि कुलपति रहते हुए उन्होंने कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है।

शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि चिट्ठी लिखने वाला जूना बिलासपुर का है। फिलहाल, पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

21 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातकों का रुका हुआ काम पूरा होगा, परिवार में आपसी मतभेद दूर होंगे, जानें अपना आज का राशिफल

World Saree Day: विश्व साड़ी दिवस पर जानिए इस पारंपरिक भारतीय पोशाक की खासियत, साड़ियों की ये वैरायटी है बेहद पॉपुलर

Aaj Ka Shubh Kaal – 21 Dec 2123 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की नवमी तिथि (गुरुवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Advertisment

Blue Christmas: क्यों मनाया जाता है “ब्लू क्रिसमस”, क्या होता है इसका महत्व ?

Govinda’s Birthday: गोविंदा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, मशहूर डायलॉग्स और टॉप 5 यादगार फिल्में

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news बिलासपुर न्यूज़ Open University Bilaspur Vice Chancellor Dr. Bansh Gopal Singh ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें