Bilaspur News: बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के बीजा गांव के कोटवार की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है. कोटवार ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से महिला को ट्रैक्टर से कुचल डाला, साथ ही जमकर मारपीट भी की. वायरल वीडियो में कोटवार महिला को ट्रैक्टर से कुचलते और उसके साथ मारपीट करते दिख रहा है. बताया जा रहा है कि महिला बालका कोल गांव की सरपंच रह चुकी है.
घायल महिला गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर
फिलहाल महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मारपीट के बाद कोटवार सहित 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. बताया गया कि कोटवार वीरेंद्र रजक गांव (Bilaspur News) की आबादी जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था. इसी दौरान विवाद हुआ और ट्रैक्टर के कुचलने से पूर्व सरपंच बालका कोल और उसकी रिश्तेदार अलका कोल भी घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
गांव वालों ने घटना के बाद की कोटवार की पिटाई
इधर घटना के बाद आक्रोशित परिजन और गांववालों ने कोटवार वीरेंद्र रजक की जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव भी किया. पुलिस ने प्रदर्शन के बाद आरोपी कोटवार के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है. साथ अन्य 4 लोगों पर भी केस दर्ज किया है.
बता दें कि बीजा गांव की जिस आबादी जमीन पर कोटवार ट्रैक्टर लेकर कब्जा करने पहुंचा था, उस पर गांव के कोल परिवार का 25 साल से कब्जा है. कोल परिवार जमान पर खेती कर रहे हैं. कोटवार इसी जमीन पर अपना कब्जा जमाना चाहता था. इसी मंसूबे से आरोपी ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था. कोल परिवार इसकी जानकारी लगने पर विरोध करने पहुंचा तो विवाद शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें: CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी, सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से कही ये बात