Advertisment

Raipur News: डेंगू को लेकर छत्तीसगढ़ के स्कूलों में जारी की गई गाइडलाइन, यहां जानें बचाव के जरूरी उपाय

डेंगू से राजधानी में मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूलों में बच्चों को जागरुक करने के लिए गाइड लाइन जारी की गई है।

author-image
Agnesh Parashar
Raipur News: डेंगू को लेकर छत्तीसगढ़ के स्कूलों में जारी की गई गाइडलाइन, यहां जानें बचाव के जरूरी उपाय

रायपुर। डेंगू से राजधानी में मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूलों में बच्चों को जागरुक करने के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। बच्चों के माध्यम से डेंगू के खतरे का संदेश घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।

Advertisment

CMHO ने दी जानकारी

रायपुर CMHO मिथलेश चौधरी ने बताया की अंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल में 30-30 बेड के दो वार्ड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा की तीन दिन होने के बाद भी अगर बुखार नहीं उतर रहा है तो घर पर रहकर इलाज न कराएं।

बुखार आने पर टेस्ट करवाएं

लगातार आ रहे बुखार में अस्पताल में भर्ती होकर टेस्ट करवाना ही बेहतर होगा। डेंगू में दवा लेने से बुखार उतर जाता है। इसलिए लोग घर पर रहकर इलाज करवाते हैं। पर तीन दिन से ज्यादा समय इंतजार नहीं करना चाहिए।

दुर्ग डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार

दुर्ग। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है। इस आकड़े से अब पिछले 3 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है। बता दें कि दुर्ग के टाउनशिप में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। 101 डेंगू मरीजों में से 18 मरीजों का इलाज जारी है। दुर्ग में स्वास्थ विभाग की टीम घर घर सर्वे कर रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता जरूरी हो गई है। लापरवाही से बढ़ सकती है चिंता।

Advertisment

बिलासपुर डेंगू के 11 मरीज आये सामने

बिलासपुर में अब तक डेंगू के 11 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 16 संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी जांच के लिए लैंब भेजे गए हैं। 11 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि सिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने की है। इन सभी मरीजों में सबसे अधिक मरीज ग्रमीम इलाकों से सामने आए हैं।

डेंगू से बचाव के लिए ये सबकुछ जरूरी

एक दिन से ज्यादा पानी स्टोर न होने दें।

पानी के हर बरतन को ढक कर रखें।

कूलर, नारियल के खोखले, नालियों में लंबे समय तक पानी जमा न होने दें।

आसपास खुले में पानी स्टोर न होने दें।

मच्छरदानी जरूर लगाएं।

फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।

निकायों से मिलने वाला कैमिकल कूलर में डालें।

इम्युनिटी अच्छी करने पौष्टिक आहार करें।

तेज बुखार आए तो डेंगू की जांच कराएं।।

खुद डॉक्टर न बने, योग्य डॉक्टर से मिलें।

डेंगू खतरनाक है, इससे बचने के जतन करें।

ये भी पढे़ें:

RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आज से आवेदन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन

Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट

Advertisment

MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र

Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी पर करें ये काम, संतान सुख की इच्छा होगी पूरी

Millets Health Benefits: सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत में फायदेमंद है बाजरा, इन तरीकों से डाइट में करें शामिल

Advertisment
raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news रायपुर न्यूज़ dengue symptoms बिलासपुर न्यूज़ डेंगू के लक्षण dengue prevention डेंगू से बचाव health department Raipur स्वास्थ्य विभाग रायुपर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें