Advertisment

बिलासपुर नगर निगम में MIC का गठन: पहली बार जोन अध्‍यक्ष चुने गए, सीनियर पार्षदों को बनाया सदस्‍य

Bilaspur Municipal MIC Formed: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर नगर निगम के लिए म्युनिसिपल इंप्रूवमेंट कमेटी (MIC) का गठन किया गया है। 14 MIC सदस्यों के नाम की घोषणा की गई है, जिनमें सीनियर पार्षदों को प्राथमिकता दी गई है।

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur Municipal MIC Formed

Bilaspur Municipal MIC Formed

हाइलाइट्स 

14 सदस्‍यों को एमआईसी में किया शामिल 

पहली बार जोन अध्‍यक्षों की घोषणा की 

सदस्‍यों को सौंपी विभागों की जिम्‍मेदारी

Bilaspur Municipal MIC Formed: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर नगर निगम के लिए म्युनिसिपल इंप्रूवमेंट कमेटी (MIC) का गठन किया गया है। 14 MIC सदस्यों के नाम की घोषणा की गई है, जिनमें सीनियर पार्षदों को प्राथमिकता (Bilaspur Municipal MIC Formed)दी गई है। इसके साथ ही पहली बार जोन अध्यक्षों की व्यवस्था भी लागू की गई है।

Advertisment

बता दें कि नगर निगम में चुनकर पहुंचे वरिष्‍ठ और सीनियर पार्षदों (Bilaspur Municipal MIC Formed) का विशेष ध्‍यान रखा गया है। उनको एमआईसी कमेटी में जगह देने से सभी पार्षदों में संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। इसी के साथ ही निगम के सभी जोन में अध्‍यक्ष की नियुक्ति भी कर दी गई है।

नगर निगम में सौंपी गई जिम्‍मेदारी

नगर निगम के अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी MIC सदस्यों को सौंपी गई है। इनमें प्रमुख नाम-

जलकार्य विभाग: केशरी इंगोले

खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग: साहू श्याम कुमार

नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग: तिलकराम साहू

लोक कर्म विभाग: बंधूलाल मौर्य

सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य: प्रकाश यादव

संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग: संजय यादव

अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग: विजय ताम्रकार

राजस्व विभाग: रेखा पाण्डेय

महिला एवं बाल विकास विभाग: सीमा संजय सिंह

गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग: दिनेश देवांगन

वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग: मोतीलाल गंगवानी

पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग: कुसुम महाबली कोशले

शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग: रुपाली गुप्ता

अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग: सुनीता जगत

ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 17 March 2025: वृषभ राशि वालों को होगा प्रमोशन, कर्क राशि वालों को शेयर मार्केट से होगा लाभ

Advertisment

जोन अध्‍यक्षों की भी की गई घोषणा

बिलासपुर नगर निगम में पहली बार नगर निगम (Bilaspur Municipal MIC Formed) में जोन अध्यक्षों की व्यवस्था लागू की गई है। जोनवार अध्यक्षों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है।

जोन नं. 01: दिलीप कोरी

जोन नं. 02: विजय मरावी

जोन नं. 03: मधुबाला टंडन

जोन नं. 04: गणेश रजक

जोन नं. 05: रंगा नादम

जोन नं. 06: एम. श्रीनू

जोन नं. 07: रेखा सूर्यवंशी

जोन नं. 08: राजेश दूसेजा

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के पंचायत सचिव करेंगे आंदोलन: कल प्रदर्शन, 18 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे प्रदेश के सेक्रेटरी

Bilaspur Municipal Corporation Zone President MIC formed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें