Advertisment

Bilaspur Marpit: होटल कर्मचारियों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट, पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

Bilaspur Marpit: होटल कर्मचारियों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट, पार्किंग को लेकर हुआ विवादBilaspur Marpit: There was a fierce fight between the hotel staff and the wedding processions, a dispute over parking

author-image
Bansal News
Bilaspur Marpit: होटल कर्मचारियों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट, पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

नई दिल्ली। बिलासपुर के होटल ग्रैंड अंबा में पार्किंग को लेकर होटल कर्मचारियों और बारातियों के बीच मारपीट हो गई। दरअसल होटल में पास के गांव के एक युवक की शादी के कार्यक्रम के बाद मेहमान जब शाम के समय वापस जा रहे थे तभी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। जिसमें होटल कर्मियों और बारातियों के बीच मारपीट हुई।.मारपीट के बाद जब पीड़ित युवक शिकायत करने थाने पहुंचा तो पुलिस ने मनमानी करते हुए पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया, वहीं जब इसकी जानकारी विधायक शैलेष पांडेय को लगी तो वह फौरन थाने पहुंचे और पुलिस से युवक को छोड़ने का निवेदन किया। जिसपर पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया।

Advertisment

ये है पूरा मामला
मंगलवार को टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल ग्रैंड अंबा में हेमू नगर निवासी व्यापारी मोहन जैसवानी के बेटे की शादी थी। शाम चार बजे विवाह समारोह के बाद बराती वापस लौटने लगे, इसी बीच होटल से निकल रहे मेहमानों के लिए रोड में कार लगाई गई।होटल के सामने कार खड़ी होने पर कर्मचारियों ने हटाने को कहा। वहीं , चालक ने मेहमान आते ही जाने की बात कही। इसी बात को लेकर बरातियों और होटल कर्मचारियों में विवाद होने लगा, देखते ही देखते कुछ देर बाद विवाद मारपीट में बदल गया। वहीं बराती अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे वहीं दूसरी तरफ होटल प्रबंधन की ओर से भी शिकायत की गई। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में बरातियों ने थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही विधायक शैलेष पांडेय को लगी वह थाने पहुंचे और पुलिस से हाथ जोड़कर पीड़ित युवक को छोड़ने का निवेदन किया।

bilaspur bilaspur news bilaspur news in hindi bilaspur latest news chhattisgarh bilaspur news asi bilaspur bilaspur cg bilaspur chhattisgarh bilaspur congress pitai bilaspur cop bilaspur corona vaccination bilaspur crime bilaspur crime news bilaspur hp bilaspur in hindi news bilaspur marpit viral video bilaspur news cg bilaspur news chhattisgarh bilaspur news live bilaspur news today bilaspur news video congress pitai video bilaspur Fight between wedding procession and hotel staff incident captured in CCTV
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें