/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-11-04-at-5.34.19-PM.webp)
बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। रायगढ़ मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जयरामनगर स्टेशन के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद महिलाओं के आरक्षित डिब्बे में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ट्रेन का इंजन और उसके पीछे की दो बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं, जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। बिलासपुर के कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। फिलहाल बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित है और कई ट्रेनों को रोक दिया गया है। घटनास्थल पर राहत कार्य पर जारी है,जबकि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवले प्रशासन ने हादसें में मृतकों को 10 — 10 लाख और घायलों को 5 — 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें