Advertisment

Ashutosh Chaitanya Arrested: कोर्ट ने कथावचक को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा, अदालत में जमकर हंगामा

Ashutosh Chaitanya Arrested: बिलासपुर जिले में कथावाचक आशुतोष चैतन्य को तखतपुर थाना पुलिस ने शनिवार, 15 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया।

author-image
BP Shrivastava
Ashutosh Chaitanya Arrested

Ashutosh Chaitanya Arrested

हाइलाइट्स

  • आपत्तिजनक बयान पर कथावाचक गिरफ्तार

  • सतनामी समाज ने थाने का घेराव किया

  • वीडियो वायरल, माहौल में तनाव

Ashutosh Chaitanya Arrested: बिलासपुर जिले में कथावाचक आशुतोष चैतन्य को तखतपुर थाना पुलिस ने शनिवार, 15 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद कथावाचक आशुतोष महाराज को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस दौरान कोर्ट परिसर में कथावाचक के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

सतनामी समाज ने की थी शिकायत

कथावाचक आशुतोष पर सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। मामले में समाज के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
Advertisment

कथावाचक ने गिरफ्तारी से पहले वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी, लेकिन उसके बावजूद मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने FIR दर्ज कर उन्हें पकड़ लिया।

[caption id="attachment_931622" align="alignnone" width="877"]publive-image कथावाचक आशुतोष चैतन्य को कोर्ट पेशी पर ले जाती पुलिस।[/caption]

आशुतोष चैतन्य ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के तखतपुर में कितनी गायें कट रही हैं, आपको पता है? जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी बन गए हैं। उन मूर्खों को यह समझ नहीं आता कि सतनामी का मतलब क्या होता है। ये गायों को काट रहे हैं।

Advertisment

कथावाचक के विवादित बयान के बाद सतनामी समाज ने तखतपुर थाने का घेराव किया। उन्होंने कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग की थी। बढ़ते विवाद के चलते पुलिस ने आशुतोष चैतन्य के खिलाफ FIR दर्ज की। पुलिस ने 15 नवंबर को तखतपुर के कथा स्थल से उन्हें गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला ?

असल में, तखतपुर के टिकरी पारा में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण चल रहा है। यहां आशुतोष चैतन्य महाराज कथा सुनाने आए थे। 11 नवंबर को उन्होंने सतनामी समाज के बारे में कई अपशब्द कहे। वीडियो को यूट्यूब चैनल पर भी डाल दिया गया।

कथावाचक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सतनामी समाज भड़क गया। 12 नवंबर को समाज के लोग बड़ी संख्या में तखतपुर थाने पहुंचे और घेराव कर दिया। इस दौरान समाज के लोगों ने कथावाचक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Advertisment

सतनामी समाज  ने दी थी उग्र आंदोलन की चेतावनी

सतनामी समाज के लोगों का कहना है कि व्यासपीठ से की गई ऐसी टिप्पणी न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि समाज को आपस में बांटने का प्रयास भी करती है। कथावाचक को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर कथावाचक की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।

वहीं, तखतपुर में सतनामी समाज के विरोध के बाद कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के कार्यक्रम स्थल तखतपुर के टिकरी पारा में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पंडाल के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

chhattisgarh news bilaspur bilaspur news Takhatpur police station Bilaspur Police Religious dispute Ashutosh Chaitanya Arrested Ashutosh Chaitanya Satnami society objectionable comment narrator arrested Ashutosh Chaitanya arrest Takhatpur police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें