Chhattisgarh Police Constable Bharti: छत्तीसगढ़ के युवाओ के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में 5967 पदों पर आरक्षक भर्ती पर लगी रोक हाईकोर्ट ने हटा दी है. इसके बाद दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के लिए भर्ती प्रक्रिया की रविवार से शुरुआत की जाएगी.
इस संबंध में आईजी दुर्ग के निर्देश पर सभी कैंडिडेट को फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है. पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने जानकारी दी कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर को शुरू हुई थी.
जिस पर , दुर्ग रेंज के लिए तीन जिलों दुर्ग, बालौद, बेमतरा के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसपर 27 नवंबर को हाईकोर्ट बिलासपुर ने रोक लगा दी थी.
संशोधित प्रावधान के साथ प्रक्रिया करें शुरू- हाईकोर्ट बिलासपुर
बिलासपुर हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फिर से प्रक्रिया को संशोधित प्रावधान यानी बादलाव के साथ शुरू करने के आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद कल 8 दिसंबर से फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
इसके अंतर्गत जिन भी उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 8 दिसंबर के लिए प्रवेश पात्र जारी कर दिए हैं. जो अपने तय समय और डेट के अनुसार अपना फिजिकल टेस्ट दे पाएंगें.
कई जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
भर्ती प्रक्रिया के लिए रायपुर के अलावा धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना (रायपुर) में लगभग 92 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
भर्ती प्रक्रिया के चरण
दस्तावेजों की जांच: अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पहले जांच की जाएगी.
शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा:
100 मीटर दौड़
800 मीटर दौड़
गोला फेंक
ऊंची कूद
लंबी कूद
इन परीक्षाओं के आधार पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जिला पुलिस बल में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. इसके लिए विज्ञापन पिछले साल अक्टूबर में जारी हुआ था और आवेदन 1 जनवरी से 6 मार्च 2023 के बीच मंगाए गए थे.