Advertisment

Bilaspur High Court Vacancy 2025: बिलासपुर हाई कोर्ट में नौकरी का सुनहरा अवसर, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें प्रक्रिया

Bilaspur High Court Vacancy 2025: बिलासपुर हाई कोर्ट ने आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी के 35 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। जानें योग्यता, शर्तें और आवेदन प्रक्रिया।

author-image
Shashank Kumar
Bilaspur High Court Vacancy 2025

Bilaspur High Court Vacancy 2025

Bilaspur High Court Vacancy 2025: बिलासपुर हाई कोर्ट (Bilaspur High Court Recruitment 2025) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। हाई कोर्ट ने आकस्मिकता निधि (contingency fund) से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 35 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (recruitment notification) जारी की है। सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, पम्प अटेन्डेन्ट जैसे पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

Advertisment

ये है आवेदन की अंतिम तिथि

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chhattisgarh High Court Jobs) के इस भर्ती अभियान में आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2025 है। आवेदन केवल पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट या न्यायालय परिसर स्थित ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। बिना निर्धारित शर्तों को पूरा किए गए आवेदन अमान्य कर दिए जाएंगे।

[caption id="attachment_871287" align="alignnone" width="1101"]Bilaspur High Court Vacancy 2025 Bilaspur High Court Vacancy 2025[/caption]

आवेदन की योग्यता और शर्तें

इन पदों के लिए आवेदकों को न्यूनतम आठवीं पास (8th Pass Jobs) होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा करना अनिवार्य है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को यह शपथ पत्र स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित कराना होगा, वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए सादे कागज पर नोटरी का सत्यापन मान्य होगा।

Advertisment

आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट (Age Relaxation) दी गई है।

जानिए कौन कर सकता है आवेदन

केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन के पात्र होंगे। साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाओं पर लागू होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों की न्यूनतम विकलांगता 40% होनी चाहिए।

आवेदन से पहले ध्यान देने योग्य बातें

उम्मीदवारों (Bilaspur High Court Vacancy) को ध्यान रखना चाहिए कि शपथ पत्र में किसी भी तरह की असत्य जानकारी पाए जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और आपराधिक कार्रवाई (Legal Action) भी हो सकती है। चयन के किसी भी चरण में झूठी जानकारी मिलने पर नियुक्ति रद्द की जा सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: भारी बारिश से तरबतर हुआ सरगुजा, रायगढ़ और रायपुर समेत 12 जिलों में गरज-चमक की चेतावनी, जानें सीजी का मौसम

आवश्यक दस्तावेज और नियम

आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां आवेदन के साथ लगानी होंगी। शासकीय सेवा में कार्यरत आवेदकों को अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate) भी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

एक ही आवेदन मान्य : सभी पदों के लिए केवल एक ही आवेदन पत्र मान्य होगा। इसे आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के रूप में ही परिभाषित किया गया है।

Advertisment

यह भर्ती छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो आठवीं पास होकर सरकारी नौकरी (Govt Job for 8th Pass) की तलाश में हैं। इस भर्ती से उन्हें न्यायिक सेवा क्षेत्र में स्थायी रोजगार प्राप्त हो सकता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Raipur MG Car Showroom Lift Fall: रायपुर में MG Car शो रूम में बड़ा हादसा, कार समेत लिफ्ट नीचे गिरने से दबा स्टाफ

Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident

Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक बड़े हादसे (major accident) ने सनसनी मचा दी। सरोना रिंग रोड स्थित MG कार शो रूम (MG Car Showroom) में लिफ्ट समेत एक कार अचानक नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक स्टाफ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राज एस. राव के रूप में हुई है, जो शो रूम में सेल्स स्टाफ (sales staff) के पद पर कार्यरत था।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Chhattisgarh JOB NEWS CG Govt Jobs Bilaspur High Court Vacancy 2025 Chhattisgarh Govt Job Notification 8th Pass Govt Jobs Peon Driver Recruitment Bilaspur HC Court Vacancy India High Court Staff Recruitment 2025 Sarkari Naukri CG Bilaspur High Court Jobs 2025 Chhattisgarh Court Recruitment 4th Grade Job Bilaspur Safai Karmachari Vacancy Bilaspur High Court Vacancy High Court Peon Driver Recruitment Bilaspur HC Recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें