Advertisment

Bilaspur High Court: अपोलो के डॉक्‍टरों ने FIR को दी चुनौती, हाईकोर्ट ने कहा- ऐसे में डॉक्‍टर इलाज करना छोड़ देंगे!

Bilaspur High Court: अपोलो के डॉक्‍टरों ने FIR को दी चुनौती, हाईकोर्ट ने कहा- ऐसे में डॉक्‍टर इलाज करना छोड़ देंगे!

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur High Court: अपोलो के डॉक्‍टरों ने FIR को दी चुनौती, हाईकोर्ट ने कहा- ऐसे में डॉक्‍टर इलाज करना छोड़ देंगे!

   हाइलाइट्स

  • 2016 में गोल्‍डी की इलाज के दौरान हुई थी मौत
  • परिजनों ने कोर्ट में लगाई थी न्‍याय की गुहार
  • आरोपी चार डॉक्‍टरों ने दी थी FIR को चुनौती
Advertisment

Bilaspur High Court: बिलासपुर के गोल्‍डी छाबड़ा डेथ केस में बिलासपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने अपोलो हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों के खिलाफ जारी न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लगाई है।

केस की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस रजनी दुबे की अवकाशकालीन बेंच ने की थी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने पुलिस समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।

बता दें कि डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज किया था। जिसका चालान भी हाईकोर्ट में पेश किया था।

Advertisment

इस केस में आरोपी डॉक्टरों ने पुलिस की इस कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जिसकी सुनवाई करते हुए डिवीजन बेंच ने कहा कि ऐसे में डॉक्टर इलाज करना छोड़ देगा।

   आठ साल पुराना ये था मामला

publive-image

दयालबंद के रहने वाले गोल्डी छाबड़ा को 25 दिसंबर 2016 को पेट में अचानक दर्द होने लगा, जिसे परिजन अपोलो अस्पताल लेकर गए, जहां उन्‍हें भर्ती कराया था।

अस्‍पताल में इलाज के दौरान 26 दिसंबर को गोल्‍डी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्‍टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत की।

Advertisment

मामले में पुलिस ने जांच के दौरान शव का पोस्टमॉर्टम कराया, इसके बाद बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया।

   4 डॉक्‍टरों पर केस दर्ज

केस के पेंडिंग होने पर परिजनों ने हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) से न्याय की गुहार लगाई है। हाईकोर्ट ने इस केस को लेकर आदेश दिया।

कोर्ट के आदेश पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और मेडिको लीगल संस्थान ने डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट प्रस्‍तुत की।

Advertisment

इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

   FIR को डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में चुनौती

पुलिस ने चार डॉक्‍टरों पर एफआईआर दर्ज कर ली। इधर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) के आदेश पर पुलिस ने गोल्डी छाबड़ा का इलाज करने वाले डॉ. देवेंदर सिंह, डॉ. राजीव लोचन, डॉ. सुनील केडिया और डॉ. मनोज राय के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में चालान प्रस्‍तुत किया गया।

वहीं, सरकंडा पुलिस की कार्रवाई को चुनौती देते हुए डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। इसी मामले में 13 मई को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रजनी दुबे की अवकाशकालीन बेंच ने डॉक्‍टरों की याचिका पर सुनवाई की।

बेंच को बताया गया कि चार्जशीट पेश की गई, लेकिन अभी आरोप तय नहीं हुआ है। डिवीजन बेंच ने कोर्ट के आगे की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता में संशोधन: अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से बनाए गए नियम

   मेडिको की रिपोर्ट पर आपत्ति

याचिकाकर्ता डॉक्टरों की ओर से दलील दी कि साल 2016 के केस में तीन साल बाद मेडिको लीगल संस्थान ने रिपोर्ट दी है।

वहीं FIR में बताया है कि राज्य मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट भी डॉक्टरों के खिलाफ दी गई और इलाज में लापरवाही बताई गई है।

इस रिपोर्ट को लेकर याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा कि केस में राज्य मेडिकल बोर्ड ने कोई रिपोर्ट ही नहीं दी है। ऐसे में यह इलाज में लापरवाही का केस ही नहीं बनता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें