Advertisment

Bilaspur High Court: CG हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों की बदहाल स्थिति पर जताई नाराजगी, स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों की खराब स्थिति पर सख्त नाराज़गी जताई है। मरीजों को लंबी प्रतीक्षा, जांच में देरी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति जैसी समस्याओं पर सरकार से 12 अगस्त तक जवाब मांगा गया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Bilaspur High Court

CG Bilaspur High Court

हाइलाइट्स

  • सरकारी अस्पतालों की हालत पर सख्त नाराज़गी
  • मरीजों को लंबा इंतजार और देरी
  • डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर कोर्ट गंभीर
Advertisment

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Government Hospitals) के सरकारी अस्पतालों की खस्ताहाल व्यवस्था पर बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने सख्त नाराजगी जताई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को हो रही परेशानियों को गंभीर मानते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव से व्यक्तिगत शपथपत्र (affidavit) दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Bilaspur High Court

मरीजों की मुश्किलें बढ़ा रही लंबी प्रतीक्षा

हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्ता गुरु की खंडपीठ ने कहा कि प्रदेश की अधिकांश जनता महंगे निजी अस्पतालों (private hospitals) में इलाज कराने में सक्षम नहीं है और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं (public healthcare services) पर ही निर्भर रहती है। इसके बावजूद, मरीजों को पंजीयन (registration) से लेकर डॉक्टर से मिलने तक लंबी प्रतीक्षा झेलनी पड़ रही है।

रायपुर एम्स (AIIMS Raipur) की स्थिति पर कोर्ट ने कहा कि यहां मरीजों को डॉक्टर से मिलने के लिए लगभग 48 घंटे इंतजार करना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन के बाद परामर्श (consultation) तक लंबी कतारें, जांच के बाद सर्जरी में चार महीने की देरी और एक्स-रे के लिए तीन घंटे का इंतजार, ये सभी हालात मरीजों की परेशानी को दोगुना कर रहे हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_875069" align="alignnone" width="1236"]CMHO Bilaspur CMHO Bilaspur[/caption]

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद

कोर्ट ने बिलासपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) की रिपोर्ट का भी उल्लेख किया, जिसमें रिकॉर्ड पर 15 डॉक्टर दर्ज होने के बावजूद सुबह 11:15 बजे तक एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। वहीं, 250 से ज्यादा मरीज सुबह से लाइन में खड़े थे। इसके साथ ही, एक्स-रे यूनिट (X-ray Unit) एक साल से ज्यादा समय से बंद पड़ी है, जिससे जांच व्यवस्था ठप है।

‘हमर लैब’ (Hamar Lab), जहां मिनटों में टेस्ट रिपोर्ट मिल सकती थी, वह भी छत्तीसगढ़ मेडिकल सेवा निगम (CGMSC) से आवश्यक रिएजेंट (reagents) की आपूर्ति न होने के कारण बंद पड़ी है। इस वजह से कई तरह की जांच सेवाएं बाधित हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Mitaanins Protest: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल तेज, संभागवार आंदोलन से सरकार पर बढ़ा दबाव

अगली सुनवाई 12 अगस्त को

कोर्ट ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में मौजूद खामियों (healthcare flaws) को सुधारना आवश्यक है, क्योंकि यह सीधे जनता के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा है। मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी और तब तक स्वास्थ्य सचिव को विस्तृत शपथपत्र (detailed affidavit) दाखिल करना होगा।

ये भी पढ़ें:  Fake MBBS Doctor Raipur: मुन्ना भाई MBBS का खुलासा, रायपुर में 7 साल तक बिना रजिस्ट्रेशन करता रहा सरकारी डॉक्टर का काम

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bilaspur high court Chhattisgarh Government Hospitals AIIMS Raipur delay public healthcare Chhattisgarh सरकारी अस्पताल छत्तीसगढ़ लंबी कतार मरीज CGMSC reagent shortage हमर लैब बंद community health centre issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें