Advertisment

Bilaspur High Court: चाइनीज मांझे से मासूम की मौत, HC ने सरकार के रवैये पर उठाए सवाल, बिक्री पर रोक लगाने के दिए निर्देश

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट ने चाइनीज मांझे से रायपुर में एक मासूम की मौत के मामले में राज्य सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई है।

author-image
Shashank Kumar
Bilaspur High Court

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट ने चाइनीज मांझे से रायपुर में एक मासूम की मौत के मामले में राज्य सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान सरकार से सवाल किया कि क्या एक मासूम की जान के बदले सिर्फ 50 हजार रुपये का मुआवजा देना उचित है? कोर्ट ने मुआवजे की राशि बढ़ाने और चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए।  

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

रायपुर में चाइनीज मांझे से सात वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई थी। इसी तरह की एक अन्य घटना में एक महिला अधिवक्ता भी घायल हो गई थी। इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई हो रही है।  

सरकार का जवाब और कोर्ट की प्रतिक्रिया  

राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है। इस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने नाराजगी जताते हुए कहा, "एक मासूम की मौत हुई है, जिसमें प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है। इतनी मामूली राशि देने से क्या होगा? ऐसे मामलों में मुआवजे की राशि और बढ़ाई जानी चाहिए।"  

चाइनीज मांझे की बिक्री पर सवाल  

कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया कि जब चाइनीज मांझे की बिक्री पर पहले से प्रतिबंध है, तो यह अब भी बाजार में कैसे उपलब्ध हो रहा है? कोर्ट ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खतरनाक है। अधिनियम का पालन क्यों नहीं किया गया? क्या राज्य सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई की है?  

Advertisment

चीफ सचिव से मांगा जवाब  

डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार के रवैये से नाराजगी जताते हुए चीफ सचिव से जवाब मांगा है कि बाजार में चाइनीज मांझे की बिक्री कैसे हो रही है और इस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया है। कोर्ट ने पूर्व में घटी इसी तरह की घटनाओं पर राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी रिपोर्ट मांगी है।  

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: राजस्व दस्तावेजों में पट्टेधारियों का नाम दर्ज करने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला?

मुआवजा राशि बढ़ाने के निर्देश  

कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि मृतक बच्चे के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाई जाए। साथ ही, चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।  

Advertisment

अगली सुनवाई  

कोर्ट ने इस मामले में तीन सप्ताह बाद अगली सुनवाई तय की है। इस दौरान राज्य सरकार को चीफ सचिव की रिपोर्ट पेश करनी होगी।

ये भी पढ़ें:  CG Liquor Scam: ED कोर्ट ने की अनवर ढेबर की अर्जी मंजूर, शराब निर्माता कंपनियों समेत 8 नए आरोपियों के खिलाफ समन जारी

State Government raipur incident bilaspur high court Chief Justice Ramesh Sinha chinese manjha Chinese Manjha ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें