Advertisment

DJ की आवाज से गिरा घर: बिलासपुर के मस्‍तूरी में तेज Sound के कंपन से ढहा मकान का छज्‍जा, चार मासमू समेत पांच घायल

Chhattisgarh Bilaspur Loud DJ Sound House Collapse Case; मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार स्थित केंवटपारा में रविवार रात एक भयावह हादसा हो गया, जिसमें एक घर का छज्जा अचानक गिरने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur DJ Sound Tragedy

Bilaspur DJ Sound Tragedy

हाइलाइट्स 

डीजे साउंड और बैस के कंपन से गिरा छज्‍जा 

नववर्ष जुलूस देख रहे पांच लोग चपेट में आए 

मस्‍तूरी थाना पुलिस मामले की कर रही जांच

Bilaspur DJ Sound Tragedy: बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार स्थित केंवटपारा में रविवार रात एक भयावह हादसा हो गया, जिसमें एक घर का छज्जा अचानक गिरने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 नाबालिग बच्चे (Bilaspur DJ Sound Tragedy) भी शामिल हैं। यह घटना हिंदू नव वर्ष के उत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा के कारण हुई, जिसमें डीजे की तेज आवाज और भारी बेस के कंपन से पुराना छज्जा ढह गया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 8:30 बजे हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा केंवटपारा (Bilaspur DJ Sound Tragedy) पहुंची थी। इस दौरान डीजे की तेज आवाज और धमाकेदार बेस से आसपास के मकानों में कंपन होने लगा। इसी दौरान टुकेश केंवट के घर का पुराना और कमजोर छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में वहां खड़े 5 लोग आ गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी (Bilaspur DJ Sound Tragedy) स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान की संरचना पहले से ही कमजोर थी, जिसे लापरवाही से नजरअंदाज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर खरोरा डकैती का खुलासा: रिटायर्ड पुलिसकर्मी हो सकता है मास्‍टर माइंड, 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिए किया अरेस्‍ट

Advertisment

ज्‍यादा आवाज और बेस से गिरा छज्‍जा

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अत्यधिक आवाज (Bilaspur DJ Sound Tragedy) और बेस के कारण ही यह हादसा हुआ। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र के निवासियों ने बेलगाम डीजे और शोर-शराबे के खिलाफ नाराजगी जताई है। फिलहाल, पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और घायलों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: ऑफिस में कुर्सी पर बैठे-बैठे तोंद निकल आई है? करें ये एक्सरसाइज!

chhattisgarh news Bilaspur House Collapse
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें