हाइलाइट्स
जवाब वाहन की टक्कर से गिरा छज्जा
31 मार्च को हुआ था मल्हार में हादसा
कोर्ट ने लिया मामले में स्वत: संज्ञान
Bilaspur DJ Sound Death Case: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर के मल्हार में हुए दुर्घटनाकांड पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। बीते रविवार को एक शोभायात्रा के दौरान DJ की तेज आवाज से घर का छज्जा गिरने से 10 लोग घायल हुए थे, जिनमें एक बच्चे की मौत हो गई। कोर्ट ने कलेक्टर को व्यक्तिगत (Bilaspur DJ Sound Death Case) हलफनामा देने का निर्देश दिया है और मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को तय की गई है।
राज्य शासन ने कोर्ट में दिए अपने जवाब में दावा किया कि छज्जा DJ की तेज आवाज की वजह से नहीं, बल्कि किसी वाहन की टक्कर से गिरा। हालांकि, इस दावे पर स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों ने सवाल उठाए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार
घटना के बाद पुलिस ने DJ ऑपरेटर, ड्राइवर और शोभायात्रा (Bilaspur DJ Sound Death Case) आयोजकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आयोजन समिति के कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: शांति वार्ता प्रस्ताव: अमित शाह के दौरे से पहले, माओवादियों ने हिंसा रोकने दिया प्रस्ताव, छत्तीसगढ़ सरकार से ये मांग
जानें उस दिन जुलूस के दौरान क्या हुआ था
Bilaspur DJ Sound Tragedy: बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार स्थित केंवटपारा (Bilaspur DJ Sound Death Case) में रविवार रात एक भयावह हादसा हो गया, जिसमें एक घर का छज्जा अचानक गिरने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 नाबालिग बच्चे (Bilaspur DJ Sound Tragedy) भी शामिल हैं। यह घटना हिंदू नव वर्ष के उत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा के कारण हुई, जिसमें डीजे की तेज आवाज और भारी बेस के कंपन से पुराना छज्जा ढह गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 8:30 बजे हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा (Bilaspur DJ Sound Death Case) केंवटपारा (Bilaspur DJ Sound Tragedy) पहुंची थी। इस दौरान डीजे की तेज आवाज और धमाकेदार बेस से आसपास के मकानों में कंपन होने लगा। इसी दौरान टुकेश केंवट के घर का पुराना और कमजोर छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में वहां खड़े 5 लोग आ गए। पढ़ें पूरी खबर….
ये खबर भी पढ़ें: CG नई नक्सल नीति: सरेंडर करने के बाद करोड़पति बन जाएंगे माओवादी, घर वापसी पर नौकरी, जमीन और खूब सारा पैसा देगी सरकार