Advertisment

CG Panchayat Secretary Suspend: जिला पंचायत सीईओ ने तीन पंचायत सचिव को किया सस्‍पेंड, ये थी बड़ी वजह

CG Panchayat Secretary Suspend: जिला पंचायत सीईओ ने तीन पंचायत सचिव को किया सस्‍पेंड, चुनावी कार्य में बरती लापरवाही

author-image
Sanjeet Kumar
CG Panchayat Secretary Suspend

CG Panchayat Secretary Suspend

CG Panchayat Secretary Suspend: छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेशभर में मतदाता सूची अपडेशन समेत अन्‍य चुनाव संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। राज्‍य चुनाव आयोग के निर्देश पर नगरीय निकाय और पंचायतों में सर्वे का काम भी किया जा रहा है।

Advertisment

त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों (CG Panchayat Secretary Suspend) को लेकर बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसमें मतदाता सूची, ओबीसी सर्वे समेत अन्‍य चुनावी कार्य सौंपे गए थे। उक्‍त कार्यों में मस्‍तूरी विकासखंड के तीन ग्राम पंचायत सचिव ने लापरवाही दिखाई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम पंचायत सचिवों को जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने निलंबित कर दिया।

इन पंचायतों के सचिव निलंबित

त्रि स्तरीय पंचायत (CG Panchayat Secretary Suspend) चुनाव 2024-25 के काम में मस्तूरी विकासखंड के तीन ग्राम पंचायत सचिवों ने लापरवाही बरती थी। इस पर जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी चौहान ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया। निलंबित पंचायत सचिव विजय धीरही ग्राम पंचायत ठाकुरदेवा, आशीष भोंसले ग्राम पंचायत रलिया और सुरेंद्र खांडेकर ग्राम पंचायत कोनी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Mysterious Dayan Temple: छत्‍तीसगढ़ की प्रसिद्ध डायन माता; जो भक्‍तों की भरती है सूनी गोद, जानें और क्‍या है खास

Advertisment

समीक्षा बैठकों में भी अनुपस्थित रहे

जानकारी मिली है कि पंचायत (CG Panchayat Secretary Suspend) चुनाव से पहले मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए 21 सितंबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें तीनों सचिव बिना सूचना के गायब थे। ये सचिव ओबीसी सर्वे, पंचायत की समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित रहे थे।

इस पर एक्‍शन लेते हुए सीईओ जिला पंचायत ने तीनों को निलंबित कर दिया। इस दौरान पंचायतों में काम सुचारू चलता रहे, इसके लिए निकट के ग्राम पंचायत सचिवों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: गरबा की धुन पर थिरके पूर्व मंत्री, देखकर झूम उठेंगे आप भी

Advertisment
chhattisgarh news hindi news bilaspur news CG news Bansal News CG Politics cg politics news panchayat elections CG Panchayat Secretary Suspend Bilaspur District Panchayat CEO three tier panchayat elections Bilaspur jila panchayat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें