Advertisment

CG Forest Officer Attacked: बिलासपुर में डिप्टी रेंजर पर लकड़ी तस्करों का हमला, कुल्हाड़ी और डंडे से किया वार

CG Forest Officer Attacked: बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में सागौन तस्करों ने डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वनकर्मियों की टीम पर जानलेवा हमला कर तस्कर फरार हो गए। मौके से सागौन लकड़ी, ट्रैक्टर और पिकअप जब्त।

author-image
Ashi sharma
CG Forest Officer Attacked

CG Forest Officer Attacked

CG Forest Officer Attacked: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ी घटना घटी। वन विकास निगम को सूचना मिली कि सामरिया बेट के जंगल में 8-10 लकड़ी तस्कर अवैध रूप से सागौन के पेड़ों की कटाई कर परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर वन विभाग की एक सर्च टीम रात 8 बजे जंगल की ओर रवाना हुई।

Advertisment

तस्करों को पकड़ने का प्लान

करीब रात 12 बजे टीम सामरिया पहुंची तो देखा कि कुछ लोग ट्रैक्टर से सागौन की लकड़ियां पिकअप में भर रहे हैं। इस पर वनकर्मियों ने तस्करों को घेरकर पकड़ने की योजना बनाई, लेकिन जैसे ही टीम करीब पहुंचने की कोशिश की, तस्करों ने कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया।

डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला

तस्करों के हमले से वनरक्षक घबरा गए और किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे जंगल में ही रहे, तभी तस्करों ने उन्हें पकड़ लिया और कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- CG Mahtari Vandana Yojana:महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! फिर से भरे जाएंगे महतारी वंदन योजना के फॉर्म, CM साय ने किया ऐलान 

Advertisment

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कुछ देर बाद अन्य वनकर्मी अरविंद बंजार को खोजते हुए मौके पर पहुंचे तो उसे गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा पाया। उसे पहले कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू

वन विकास निगम के अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से 17 सागौन के लट्ठे, एक ट्रैक्टर और एक पिकअप जब्त की गई। पुलिस ने जब्त वाहनों के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

एफआईआर दर्ज, तस्करों की तलाश जारी

कोटा टीआई तोप सिंह नवरंग ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।जप्त ट्रैक्टर और पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ रेरा का सख्त फैसला: फ्लैट न देने पर प्रमोटर को आवंटी को 28.71 लाख रुपये ब्याज सहित लौटाने का आदेश

bilaspur news in hindi बिलासपुर वन तस्करी डिप्टी रेंजर हमला सागौन पेड़ कटाई लकड़ी तस्कर बिलासपुर Bilaspur wood smuggling teak wood smuggling Chhattisgarh forest officer attacked कोटा थाना खबर Chhattisgarh forest crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें