Advertisment

Bilaspur Suicide:बिलासपुर में कांग्रेस नेता के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, भोपाल में रहकर कर रहा था NEET की तैयारी

Bilaspur Suicide: बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में बिल्डर चित्रसेन सिंह के बेटे संस्कार सिंह (20) ने अपने घर में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

author-image
Shashank Kumar
Bilaspur Builder Son Suicide

Bilaspur Builder Son Suicide

हाइलाइट्स 

  • बिलासपुर में बिल्डर के बेटे ने की आत्महत्या

  • लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली

  • डिप्रेशन से जुड़ा माना जा रहा मामला

Advertisment

Bilaspur Builder Son Suicide: बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोमवार को राजकिशोर नगर थाना सरकंडा क्षेत्र में बिल्डर और कांग्रेस नेता चित्रसेन सिंह के बेटे संस्कार सिंह (20) ने अपने घर के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, युवक भोपाल में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था और हाल ही में अपने परिवार से मिलने के लिए बिलासपुर आया था।

बिल्डर के बेटा था मृतक

[caption id="attachment_904683" align="alignnone" width="1083"]Bilaspur Builder Son Suicide घर में रखे बंदूक से की आत्महत्या[/caption]

बताया जा रहा है कि संस्कार सिंह कांग्रेस नेता अजय का भतीजा था, जो पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाते हैं। युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। अभी आत्महत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्राथमिक अनुमान है कि डिप्रेशन के कारण यह कदम उठाया गया।

Advertisment

डिप्रेशन से जुड़ा हो सकता है मामला

https://twitter.com/BansalNews_/status/1972593548232163830

पुलिस सूत्रों का मानना है कि संस्कार लंबे समय से मानसिक दबाव में था। मेडिकल स्टूडेंट्स में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान डिप्रेशन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मोबाइल व अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

इस घटना की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार और रिश्तेदारों ने इसे अविश्वसनीय बताया। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है और डिजिटल एविडेंस की भी जांच होगी।

ये भी पढ़ें:  Raipur Collectorate Roof Collapse: सरकार की लापरवाही से गिरी कलेक्टोरेट की छत! 13 साल से फाइलों में है कंपोजिट बिल्डिंग

Advertisment

ये भी पढ़ें:  रायपुर VIP रोड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आधी रात बाद कैफे-होटल चलाने वाले 11 संचालक गिरफ्तार, 50 से अधिक को नोटिस

depression suicide case Bilaspur Builder Son Suicide Bilaspur suicide Sanskar Singh suicide builder Chitrasen Singh son Sarkanda police station suicide NEET student suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें