Advertisment

छत्तीसगढ़ में SBI के मैनेजर से मारपीट: बैंक में लोन सेटलमेंट कराने आए तीन युवकों ने जड़े थप्पड़, इस बात पर हुआ विवाद

Bilaspur CG News: छत्तीसगढ़ में SBI के मैनेजर से मारपीट: बैंक में लोन सेटलमेंट कराने आए तीन युवकों ने जड़े थप्पड़, इस बात पर हुआ विवाद

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में SBI के मैनेजर से मारपीट: बैंक में लोन सेटलमेंट कराने आए तीन युवकों ने जड़े थप्पड़, इस बात पर हुआ विवाद

Bilaspur CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मैनेजेर और असिस्टेंट मैनेजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां के SBI ब्रांच में तीन युवकों ने घुसकर दोनों की पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. मैनेजर ने थाने में इसकी शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

   मुंगेली जिले के रहने वाले हैं आरोपी युवक

जानकारी (Bilaspur CG News) के अनुसार, मुंगेली जिले के ढाड़ गांव के रहने वाले लाभम राम टोंड (24), विकास भारद्वाज (23) और बेनिश भारद्वाज (25) सोमवार को एसबीआई बैंक पहुंचे. इनमें से एक युवक ने बैंक से ट्रैक्टर के लिए लोन ले रखा था. लोन की गारंटी के तौर पर अपनी जमीन गिरवी रखी थी.

जब युवक ने ट्रैक्टर का किस्त जमा नहीं किया, तो बैंक ने नोटिस जारी कर दिया. इसके बाद युवक ने अपने साथियों के साथ बैंक पहुंचकर जमीन के दस्तावेज मांगे. उन्होंने कहा कि हम जमीन बेचकर लोन सेटलमेंट कर देंगे. लेकिन मैनेजर ने ऐसा नियम नहीं होने की बात कही तो विवाद हो गया.

   जमीन के दस्तावेज नहीं देने पर मैनेजर को जड़े थप्पड़

विवाद बढ़ गया और युवकों ने मैनेजर अंकित भूषण लाल और फील्ड मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल के साथ ही मारपीट की. अधिकारियों को कई थप्पड़ जड़ दिए.  मारपीट की घटना के बाद बैंक के कर्मचारियों में दहशत का भी माहौल है.मारपीट के बाद मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर ने तखतपुर थाने में जाकर युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisment

   आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में तीनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की इस नदी में मिलता है सोना: गांव वाले ऐसे निकाल ले जाते हैं गोल्ड, ये खजाना कहां से आता है, अब भी एक रहस्य

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें