/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ccpl-champion-raipur-rainoj.jpg)
CCPL Final: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खेली गई छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) में रविवार, 16 जून को फाइनल मुकाबले में रायपुर रायनोज ने बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीत ली। विजेता रायपुर रायनोज को विनर ट्राॅफी के साथ 15 लाख रुपए और बिलासपुर बुल्स को रनरअप ट्राॅफी के साथ 11 लाख रुपए का नकद इनाम दिया गया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1802411678824267983
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ccpl-final-7-859x534.jpg)
रायपुर रायनोज की आसान जीत
मुकाबले (CCPL Final) में रायपुर रायनोज ने 157 रन के टारगेट को दो विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। बिलासपुर बुल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे।
जवाब में रायपुर रायनोज से 16.1 ओवर में दो विकेट पर 157 रन बनाकर जीत हासिल की।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/CCPl-111-839x559.jpg)
रायपुर रायनोज के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने दिखाया दम
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ccpl-final-4-859x534.jpg)
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज रायपुर रायनोज पूरे रंग में दिखी। पहले आईपीएल स्टार शशांक सिंह की बिलासपुर बुल्स को 156 रन पर सिमित किया।
इसके बाद हर्ष शर्मा (57) और अनुज तिवारी (65) की नाबाद फिफ्टी की दम से टारगेट आसानी से हासिल कर लिया।
इससे पहले (CCPL Final) रायपुर रायनोज के गेंदबाज आशीष चौहान और मयंक यादव ने बुल्स की आधी टीम को चलता किया। आशीष ने तीन और मयंक ने दो विकेट झटके।
बिलासपुर बुल्स के लिए अभिजीत और अनुराग ने बनाए सबसे ज्यादा रन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ccpl-final-5-859x534.jpg)
मैच (CCPL Final) के शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिलासपुर बुल्स के लिए अभिजीत (40) और अनुराग मिश्रा (35) ने कुछ संषर्घ किया।
अभिजीत ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। अभिजीत ने 31 गेंदों में 40 रन जोड़े। जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।
इसी तरह अनुराग ने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी।
फिल्डिंग के दौरान बुल्स के रुद्र प्रताप और इरफान ने को एक-एक सफलता मिली। बाकी गेंदबाज बेअसर रहे।
दर्शकों ने खूब उठाया लुत्फ
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ccpl-final-1-1-839x559.jpg)
पूरे टूर्नामेंट (CCPL Final) के दौरान दर्शकों ने भी खूब क्रिकेट का लुत्फ उठाया। फाइनल मुकाबले के रविवार होने से दर्शकों के संख्या में चार गुना इजाफा हो गया।
साथ ही दर्शकों ने भी खिलाड़ियों की खूब हौंसलाआफजाई की। यहां बता दें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बिलासपुर बुल्स ने सरगुजा टाइगर्स को
और रायपुर रायनोज ने राजनांदगांव पैंथर्स को हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया था।
ये खबर भी पढ़ें: MPL- Scindia Cup: जबलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड को 6 विकेट से हराया, रीवा जैगुआर की मालवा पैंथर्स पर शानदार जीत
ये खबर भी पढ़ें: स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी: गर्मियों की छुट्टी एक हफ्ते और बढ़ीं, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल
अनुज तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच बने
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/ccpl-final-6-859x534.jpg)
प्लेयर ऑफ द मैच- अनुज तिवारी
परफेक्ट कैच- अमनदीप खरे
मोस्ट सिक्सेस- अभिजीत ताह
सुपर स्ट्राइकर- हर्ष शर्मा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us