Bilaspur Bikaner Express Fire: मध्यप्रदेश के उज्जैन के नजदीक तराना में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। यह आग ट्रेन के SLR (जनरेटर डिब्बे) में लगी, जिससे धुआं उठने पर अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कोच के कांच तोड़कर और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
आग वाले कोच को अलग ट्रेन रवाना
कुछ समय बाद आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। तराना रोड स्टेशन के मास्टर ने बताया कि आग बुझा दी गई है और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

काली सिंध नदी के पुल से गुजरते समय लगी आग
जब आग लगी, तब ट्रेन काली सिंध नदी के पुल पर थी। आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण मुकेश रावल ने बताया कि आग उस समय लगी जब ट्रेन काली सिंध नदी के पुल पर थी।
इस दौरान यात्रियों ने रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर पावर कोच में लगी आग बुझाने के लिए पानी और अन्य साधनों का इस्तेमाल किया गया।
बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी ट्रेन

बीकानेर से बिलासपुर की ओर जा रही ट्रेन में एक घटना हुई। रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन बीकानेर से निकलकर बिलासपुर की तरफ बढ़ रही थी, जब शाम करीब 5:30 बजे तराना रोड स्टेशन के पास इसके पावर कोच में आग लग गई। आग लगने के बाद इस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तराना से बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें: MP Police Transfer: मध्यप्रदेश में 22 इंस्पेक्टर के तबादले, पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश जारी
उज्जैन से मंगाया गया नया पावर कोच
ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोक दिया गया था। आग बुझाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक नया पावर कोच मंगाया गया। इसके बाद शाम 6:32 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया।
MP में फर्जी डॉक्टर ने कर डाले 15 हार्ट ऑपरेशन: दमोह में 7 की मौत,लंदन के हार्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर कर रहा था प्रैक्टिस
MP Fraud Heart Surgeon: मध्यप्रदेश के दमोह के मिशन अस्पताल में लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एनजोन केम के नाम पर फर्जी डॉक्टर ने ढाई महीने में 15 हार्ट ऑपरेशन कर दिए। आरोप है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच हुए इन ऑपरेशनों में 7 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, दमोह के CMHO डॉ. मुकेश जैन और DHO डॉ. विक्रम चौहान की जांच में दो मौतों की पुष्टि की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…