Advertisment

बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग: कोच से उठता धुआं देख मची अफरा-तफरी, उज्जैन के तराना की घटना

Bilaspur Bikaner Express Fire: उज्जैन के पास तराना में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग से मची अफरा-तफरी। ट्रेन काली सिंध नदी पुल पर थी। कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

author-image
BP Shrivastava
Bilaspur Bikaner Express fire

Bilaspur Bikaner Express Fire: मध्यप्रदेश के उज्जैन के नजदीक तराना में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। यह आग ट्रेन के SLR (जनरेटर डिब्बे) में लगी, जिससे धुआं उठने पर अफरा-तफरी मच गई।

Advertisment

आग लगने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कोच के कांच तोड़कर और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

आग वाले कोच को अलग ट्रेन रवाना

कुछ समय बाद आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। तराना रोड स्टेशन के मास्टर ने बताया कि आग बुझा दी गई है और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

[caption id="attachment_790807" align="alignnone" width="744"]publive-image बिलासपुर- बीकानेर ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।[/caption]

Advertisment

काली सिंध नदी के पुल से गुजरते समय लगी आग

जब आग लगी, तब ट्रेन काली सिंध नदी के पुल पर थी। आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण मुकेश रावल ने बताया कि आग उस समय लगी जब ट्रेन काली सिंध नदी के पुल पर थी।

इस दौरान यात्रियों ने रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर पावर कोच में लगी आग बुझाने के लिए पानी और अन्य साधनों का इस्तेमाल किया गया।

बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी ट्रेन

[caption id="attachment_790808" align="alignnone" width="704"]publive-image तराना स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग को बुझाते रेलवे कर्मचारी।[/caption]

Advertisment

बीकानेर से बिलासपुर की ओर जा रही ट्रेन में एक घटना हुई। रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन बीकानेर से निकलकर बिलासपुर की तरफ बढ़ रही थी, जब शाम करीब 5:30 बजे तराना रोड स्टेशन के पास इसके पावर कोच में आग लग गई। आग लगने के बाद इस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तराना से बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें: MP Police Transfer: मध्यप्रदेश में 22 इंस्पेक्टर के तबादले, पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश जारी

उज्जैन से मंगाया गया नया पावर कोच

ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोक दिया गया था। आग बुझाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक नया पावर कोच मंगाया गया। इसके बाद शाम 6:32 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया।

Advertisment

MP में फर्जी डॉक्टर ने कर डाले 15 हार्ट ऑपरेशन: दमोह में 7 की मौत,लंदन के हार्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर कर रहा था प्रैक्टिस

MP Fraud Heart Surgeon

MP Fraud Heart Surgeon: मध्यप्रदेश के दमोह के मिशन अस्पताल में लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एनजोन केम के नाम पर फर्जी डॉक्टर ने ढाई महीने में 15 हार्ट ऑपरेशन कर दिए। आरोप है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच हुए इन ऑपरेशनों में 7 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, दमोह के CMHO डॉ. मुकेश जैन और DHO डॉ. विक्रम चौहान की जांच में दो मौतों की पुष्टि की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ujjain news Bilaspur Bikaner Express fire Tarana train accident Ujjain train news Kali Sindh river bridge fire in generator compartment in train railway accident 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें