Advertisment

Bilaspur Temple Theft Case: बिलासपुर में 3 लड़कियों ने उड़ा दी महादेव मंदिर की दानपेटी, खेत में गाड़ा, CCTV ने खोला राज

बिलासपुर के भूतेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटी चोरी का मामला सामने आया है। CCTV फुटेज के आधार पर जांच में पता चला कि अटल आवास में रहने वाली तीन लड़कियों ने मंदिर में चोरी की थी। पुलिस ने मामले में लड़कियों से पूछताछ की और उन्हें समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

author-image
Vikram Jain
Bilaspur Temple Theft Case: बिलासपुर में 3 लड़कियों ने उड़ा दी महादेव मंदिर की दानपेटी, खेत में गाड़ा, CCTV ने खोला राज

हाइलाइट्स

  • भूतेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी चोरी की वारदात।
  • मंदिर में चोरी से हड़कंप, CCTV में कैद हुई घटना।
  • 3 लड़कियों ने की थी चोरी, पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा।
Advertisment

Bilaspur Bhuteshwar Mahadev Temple Donation Box Theft Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटी चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। मंदिर समिति ने जैसे ही CCTV देखा, तो पता चला कि चोरी किसी गिरोह ने नहीं, बल्कि तीन नाबालिग लड़कियों ने की है। पुलिस की तत्परता से दानपेटी बरामद हुई और मामले का खुलासा भी हो गया। CCTV फुटेज के आधार पर पता चला कि अटल आवास में रहने वाली तीन लड़कियों ने दानपेटी चोरी कर खेत में गाड़ दी थी। पुलिस ने मामले में जांच कर लड़कियों से पूछताछ की और उन्हें समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में परिजनों को माफी मांगनी पड़ी।

CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

चोरी का पूरा मामला अशोक नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर से सामने आया है। यहां मंदिर की दानपेटी चोरी होते ही मंदिर प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें तीन नाबालिग लड़कियां दानपेटी उठाकर ले जाती दिखाई दीं। मंदिर प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची ने मामले में जांच की।

तीन नाबालिग निकलीं आरोपी

पुलिस जांच में पता चला कि तीनों लड़कियां अशोक नगर के अटल आवास में रहती हैं। फुटेज में साफ देखा गया कि वे मंदिर परिसर में घुसती हैं, लड़कियों के चेहरे कपड़े से बंधे होते है। जिसमें एक लड़की आगे बढ़कर शिवलिंग के पास रखी दानपेटी उठाती हैं और तीनों उसे लेकर तेजी से वहां से भाग जाती हैं।

Advertisment

खेत में गाड़ दी थी दानपेटी

सरकंडा पुलिस ने जब लड़कियों को परिजनों के साथ बुलाकर पूछताछ की, तो पता चला कि चोरी करने के बाद उन्होंने दानपेटी को गणपति हॉस्पिटल के पीछे एक खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दानपेटी बरामद कर ली।

ये खबर भी पढ़ें...Droupadi Murmu CG Visit: 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, वैद्यों और अखरा परंपरा के लिए शुरू होंगी योजनाएं

परिजनों ने मांगी माफी, पुलिस ने तीनों को छोड़ा

तीनों लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए किसी भी कठोर कार्रवाई नहीं की। इस दौरान परिजनों ने समाज और मंदिर समिति से माफी मांगी। तीनों लड़कियों ने भी अपनी गलती स्वीकार की। पुलिस ने समझाइश देकर तीनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंदिर प्रबंधन ने भी इस मामले पर मानवीय रुख अपनाते हुए कठोर दंड की मांग नहीं की। पूरा मामला सामने आने के बाद चोरी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bilaspur crime news CCTV bilaspur City News Bilaspur Donation Box Theft Bilaspur Bhuteshwar Mahadev Temple Bilaspur Bhuteshwar Mahadev Temple Theft case Danpeti chori CCTV Minor Girls Theft Case Bilaspur Theft CCTV Footage Donation Box Theft CCTV Sarkanda Police Action Temple Theft case Donation Box Recovery Juvenile Crime Case Temple Theft Investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें