/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bilaspur-bhuteshwar-temple-donation-box-theft-cctv-minor-girls-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भूतेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी चोरी की वारदात।
- मंदिर में चोरी से हड़कंप, CCTV में कैद हुई घटना।
- 3 लड़कियों ने की थी चोरी, पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा।
Bilaspur Bhuteshwar Mahadev Temple Donation Box Theft Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटी चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। मंदिर समिति ने जैसे ही CCTV देखा, तो पता चला कि चोरी किसी गिरोह ने नहीं, बल्कि तीन नाबालिग लड़कियों ने की है। पुलिस की तत्परता से दानपेटी बरामद हुई और मामले का खुलासा भी हो गया। CCTV फुटेज के आधार पर पता चला कि अटल आवास में रहने वाली तीन लड़कियों ने दानपेटी चोरी कर खेत में गाड़ दी थी। पुलिस ने मामले में जांच कर लड़कियों से पूछताछ की और उन्हें समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में परिजनों को माफी मांगनी पड़ी।
CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
चोरी का पूरा मामला अशोक नगर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर से सामने आया है। यहां मंदिर की दानपेटी चोरी होते ही मंदिर प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें तीन नाबालिग लड़कियां दानपेटी उठाकर ले जाती दिखाई दीं। मंदिर प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची ने मामले में जांच की।
तीन नाबालिग निकलीं आरोपी
पुलिस जांच में पता चला कि तीनों लड़कियां अशोक नगर के अटल आवास में रहती हैं। फुटेज में साफ देखा गया कि वे मंदिर परिसर में घुसती हैं, लड़कियों के चेहरे कपड़े से बंधे होते है। जिसमें एक लड़की आगे बढ़कर शिवलिंग के पास रखी दानपेटी उठाती हैं और तीनों उसे लेकर तेजी से वहां से भाग जाती हैं।
खेत में गाड़ दी थी दानपेटी
सरकंडा पुलिस ने जब लड़कियों को परिजनों के साथ बुलाकर पूछताछ की, तो पता चला कि चोरी करने के बाद उन्होंने दानपेटी को गणपति हॉस्पिटल के पीछे एक खेत में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दानपेटी बरामद कर ली।
ये खबर भी पढ़ें...Droupadi Murmu CG Visit: 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, वैद्यों और अखरा परंपरा के लिए शुरू होंगी योजनाएं
परिजनों ने मांगी माफी, पुलिस ने तीनों को छोड़ा
तीनों लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए किसी भी कठोर कार्रवाई नहीं की। इस दौरान परिजनों ने समाज और मंदिर समिति से माफी मांगी। तीनों लड़कियों ने भी अपनी गलती स्वीकार की। पुलिस ने समझाइश देकर तीनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंदिर प्रबंधन ने भी इस मामले पर मानवीय रुख अपनाते हुए कठोर दंड की मांग नहीं की। पूरा मामला सामने आने के बाद चोरी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें