Advertisment

बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस रद्द: तीसरी लाइन के काम के चलते बिलासपुर-भोपाल ट्रेन 7 दिसंबर तक नहीं चलेगी

Bilaspur- Bhopal Express Train Cancel:तीसरी लाइन के काम के चलते बिलासपुर-भोपाल ट्रेन 7 दिसंबर तक नहीं चलेगी, कुछ ट्रेन के रूट बदले

author-image
BP Shrivastava
Bilaspur Bhopal Express Train cancele

Bilaspur- Bhopal Express Train cancel: पूर्व मध्य रेल जोन के जबलपुर मण्डल के पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाना है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली दो ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी, वहीं 6 गाड़ियों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा एनआई कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों का ठहराव पथरिया रेलवे स्टेशन पर नहीं रहेगा। इसमें भोपाल मंडल से संचालित होने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

Advertisment

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

  • 3 से 7 दिसम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 से 5 दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

डायवर्ट रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 02 एवं 06 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 02 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ धमतरी में व्‍यापारी संघ का शहर बंद: पुल क्षतिग्रस्‍त होने से 22 किलोमीटर ज्‍यादा सफर कर रहे शहरवासी

Advertisment

ये ट्रेनें पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी

  • गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में 07-07 ट्रिप।
  • गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप।
  • गाड़ी संख्या 11703/11704 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 03-03 ट्रिप।
  • गाड़ी संख्या 11071/11072 एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप।
  • गाड़ी संख्या 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 03-03 ट्रिप।
  • गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 01-01 ट्रिप।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तहसीलदार से मारपीट: मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे तहसीलदार, व्यापारी ने मारा थप्पड़, गिरफ्तार

railway news indian railway news train cancel Bilaspur-Bhopal Express Train cancel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें