Advertisment

Bilaspur Assistant Teacher: बिलासपुर में सहायक शिक्षक से मेडिकल बिल के बदले कमीशन मांग रहा क्लर्क, अब तक भुगतान नहीं

Bilaspur Assistant Teacher: बिलासपुर में मेडिकल बिल स्वीकृत होने के बाद भी भुगतान रोक दिया गया है। सहायक शिक्षक का आरोप है कि क्लर्क 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है।

author-image
Rahul Garhwal
Bilaspur Assistant Teacher Clerk Commission DEO complaint hindi news

हाइलाइट्स

  • सहायक शिक्षक को मेडिकल बिल भुगतान नहीं
  • क्लर्क पर 10 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप
  • कलेक्टर और DEO से शिकायत
Advertisment

Bilaspur Assistant Teacher: बिलासपुर में सहायक शिक्षक को मेडिकल बिल का भुगतान स्वीकृति के बाद भी नहीं किया गया है। सहायक शिक्षक का आरोप है कि बिल के भुगतान के बदले क्लर्क 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है। शिक्षक ने इसकी शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को की है। इसके बाद भी कार्रवाई की जगह उन्हें परेशान किया जा रहा है।

मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय

सहायक शिक्षक संतोष कुमार साहू ने बताया कि उनके साथ मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिन शिक्षकों ने आवेदन किए थे उनके बिल पास हुए थे, उन्हें राशि का भुगतान हो चुका है। लेकिन उनका भुगतान अब तक नहीं हुआ है।

1 लाख 87 हजार 459 रुपए स्वीकृत

शासकीय प्राथमिक शाला खपरी के सहायक शिक्षक संतोष कुमार साहू ने मेडिकल बिल भुगतान के लिए आवेदन किया था। उनके इलाज में हुए खर्च में सभी दस्तावेज पेश करने और उन्हें वेरिफाई करने के बाद 1 लाख 87 हजार 459 रुपये की स्वीकृति मिल गई।

Advertisment

DEO ऑफिस के क्लर्क ने मांगा कमीशन

सहायक शिक्षक संतोष कुमार साहू ने आरोप लगाया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मस्तूरी के पदस्थ सहायक ग्रेड 2 सीएस नौरके ने 9 जुलाई को रात 8.25 बजे फोन किया था। वे उठा नहं पाए। कुछ देर बात उन्होंने कॉल बैक किया। क्लर्क सीएस नौरके ने मेडिकल बिल के पैसे उनके खाते में डालने के बदले में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की। जब शिक्षक ने मना किया तो उनके खाते में राशि नहीं डाली गई। पेमेंट रोक दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का आह्वान: सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाहों में फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

कलेक्टर और DEO से शिकायत के बाद भी भुगतान नहीं

bilaspur collector

सहायक शिक्षक ने कलेक्टर और DEO से शिकायत की। इसके बाद भी उनके मेडिकल बिल का भुगतान नहीं किया गया। सहायक शिक्षक ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

गलती कानून में नहीं, उसके दुरुपयोग में है: सुप्रीम कोर्ट ने भूपेश बघेल की याचिका खारिज की, ED की जांच जारी रहेगी

Bhupesh Baghel: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता भूपेश बघेल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate – ED) की आगे की जांच करने की शक्ति को चुनौती दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Bilaspur Assistant Teacher Clerk Commission Medical Bill of Assistant Teacher Bilaspur Masturi Block Education Officer Assistant Teacher Santosh Kumar Sahu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें