BILASHPUR: वायरल वीडियो के दृश्य देखकर आप चौंक जायेंगें जहां हजारों की संख्या में लोग कोयला भरकर ले जा रहे हैं।बताय जा रहा है घटनाक्रम का वायरल वीडियो देखने के बाद आईजी रतन लाल डांगी ने जांच के निर्देश दिये हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो एसईसीएल की कोरबा जिले में स्थित गेवरा/दीपका खदान का बताया जा रहा हैं। हालांकि, BANSALNEWS.COM वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।bilashpur koyla LOOT
वॉच वीडियो-
क्या है वीडियो में
वीडियो में सैकड़ों पुरुष-महिला कोयला उत्खनन कर बोरों में भर कर ले जाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो पर बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने इसके जांच के निर्देश दिये हैं। इसके लिए जांच अधिकारी एंटी क्राइम एन्ड सायबर यूनिट बिलासपुर के प्रभारी को जांच अधिकारी बनाया है। जांच अधिकारी यह तस्दीक करेंगे कि वायरल वीडियो किस जिले के किस खदान की है।
आईजी ने जांच के दिए आदेश
आईजी द्वारा जारी निर्देशों के तहत जांच अधिकारी कई बिंदुओं की जांच करेंगे जैसे कि बड़ी संख्या में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान लोगों को खदान में घुसने व कोयला ले जाने से क्यों नहीं रोक पा रहे हैं।साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों व जिला पुलिस बल के बीच समन्वय होने और किस स्तर तक कैसा समन्वय है, इसकी भी जांच होगी। इससे पहले भी कोयला चोरी की कितनी रिपोर्ट एसीसीएल प्रबन्धन द्वारा थानों में की गई है, और उस पर पुलिस कार्रवाई की जानकारी भी जांच अधिकारी द्वारा ली जायेगी। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उसके पीछे के कारणों को भी जांच रिपोर्ट में लिखना होगा।bilashpur koyla LOOT