हाइलाइट्स
-
सरपंच पर तालाब किनारे पेड़ काटने का आरोप
-
सरपंच का एसडीएम पर रुपए मांगने का आरोप
-
कमिश्नर न्यायालय ने दिया निलंबन पर स्टे
Bilaigarh Politics News: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोदवा के सरपंच दिव्या रत्नाकर ने अपने पति लहाराम रत्नाकर के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया।
एसडीएम कार्यालय के सामने आमरण अनशन (Bilaigarh Politics News) पर बैठे हैं। सरपंच का कहना है कि एसडीएम ने तालाब किनारे के पेड़ काटने का आरोप लगाकर उनको पद से निलंबित किया है।
BHILAIGARH CG:अनशन पर बैठी महिला सरपंच,SDM पर 5 लाख रु घूस लेने का आरोप#BHILAIGARH #CGNews #Chhattisgarh #bribe #mahilasarpanch pic.twitter.com/GfsTEBMDuI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
इस निलंबन पर वह बिलासपुर कमिश्नर कोर्ट में अपील कर स्टे ऑर्डर ले चुके हैं। इसके बाद भी एसडीएम स्निग्धा तिवारी कमिश्नर के आदेश का पालन नहीं कर रही हैं। सरपंच ने एसडीएम पर पांच लाख रुपए लेने का आरोप भी लगाया है। इसके चलते वे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
एसडीएम पर 5 लाख रुपए घूस लेने का आरोप
ग्राम पंचायत कोदवा के सरपंच दिव्या और सरपंच (Bilaigarh Politics News) पति लहाराम रत्नाकर ने बिलाईगढ़ एसडीएम पर बड़ा आरोप लगाया है। सरपंच ने कहा कि बिलाईगढ़ में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्निग्धा तिवारी के द्वारा उन्हे स्टे देने के एवज में 5 लाख रुपए घूस की मांग की जा रही है।
जिसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने के धमकी भी एसडीएम ने दी थी। इसी का आखिरकार हम अभी गंभीर परिणाम भुगत रहे हैं। ये गंभीर आरोप सरपंच ने लगाए हैं।
कमिश्नर कोर्ट ने दिया निलंबन पर स्टे
सरपंच (Bilaigarh Politics News) दिव्या रत्नाकर ने कहा कि जब एसडीएम के द्वारा उन्हें निलंबित किया गया था। इसके बाद वे बिलासपुर पहुंची। यहां अपर आयुक्त न्यायालय में अपील की, इस पर अपर आयुक्त ने उन्हें निलंबन पर स्टे दे दिया है।
सरपंच ने बताया कि बिलाईगढ़ एसडीएम स्निग्धा तिवारी के द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते अपर आयुक्त के स्टे आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। कुल मिलाकर अपर आयुक्त के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है।
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा अनशन
सरपंच (Bilaigarh Politics News) पति लहाराम रत्नाकर ने कहा कि मैं अपने पत्नी सरपंच दिव्या रत्नाकर के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठा हूं, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, हमें परेशान करने वाले एसडीएम स्निग्धा तिवारी पर भी कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम दोनों आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Balrampur ASP Death: एडिशनल एसपी निमेश कुमार बरैया का ब्रेन हेमरेज से निधन
एसडीएम ने कहा सभी आरोप झूठे
इस पूरे मामले में बिलाईगढ़ एसडीएम स्निग्धा तिवारी ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। मैं उक्त महिला सरपंच (Bilaigarh Politics News) से एक बार उनके गांव में ग्रामीणों के बीच ही मुलाकात की थी।
ऐसे में राशि मांगने का सवाल ही नहीं है। वही इस मामले में अपर आयुक्त ने निलंबन पर स्थगन नहीं क्रियान्वयन पर स्थगन दिया है। जबकि फरवरी माह में ही क्रियान्वयन हो चुका है। मेरे ऊपर उक्त महिला सरपंच के द्वारा कई आरोप लगाएं हैं, लेकिन सब निराधार हैं। कोई आरोप सत्य नहीं है। उनकी जो मांग है वह अवैध है, पूरा नहीं किया जा सकता और मेरे स्तर की बात नहीं है। पहले से क्रियान्वयन हो चुका है विधि विरुद्ध है।