Bilaigarh CG News: छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग के बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक ने धरना दे दिया है। विधायक ने धरना 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया है।
बिलाईगढ़ विकासखंड के नगर पंचायत भटगांव में विधायक के साथ अन्य लोगों ने धरना देकर चक्का जाम कर दिया है। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
CG News: बिलाईगढ़ में धरने पर बैठी विधायक कविता प्राण लहरे, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम और नगर बंद#chhattisgarh #CGNews #ChhattisgarhNews #bilaigarh #MLA #kavitapranlahrey #BJPGovernment #Congress pic.twitter.com/vNh4aaAOF4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 5, 2024
10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक (Bilaigarh CG News) ने नगर पंचायत भटगांव में धरना देकर चक्का जाम कर दिया है। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। विधायक कविता प्राण लहरे ने नगर बंद का भी आह्वान किया है।
प्रशासन दे रहा समझाइश
सूचना के बाद धरना स्थल पर प्रशासन और पुलिस पहुंच गई है। प्रशासन के द्वारा विधायक (Bilaigarh CG News) को समझाइश दी जा रही है। रोड पर चक्का जाम कर धरने पर बैठने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है।
प्रशासन के द्वारा समझाइश दी जा रही है। इस पर विधायक का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती व धरना और विरोध करती रहेंगी।
विधायक और स्थानीय लोगों की मांग है कि भटगांव में कॉम्प्लेक्स आवंटन को निरस्त किया जाए। इसके साथ ही अन्य मांगे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Police Transfer: बिलासपुर जिले में एक साथ 3 SI और 37 ASI के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
दस सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग
नगर पंचायत भटगांव में व्यावसायिक परिसर के निलामी में राजस्व की हानी हुई है, इसकी जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।
गौरव पथ के पास व्यवासायिक परिसर (Bilaigarh CG News) निर्माण, बिना भूमि आवंटन कर कर दिया। रोक लगाई जाने के बाद भी निर्माण कार्य PWD की जमीन में किया गया। यह पूरी तरह से अवैध है। इससे आने-जाने में परेशानी हो रही है, दुर्घटना भी होती है।
शासन के आदेश के बिना और बिना इस्तीहार दिए युकिग कार्यलाय को बेच दिया गया है, यह व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए किया है। इसको निरस्त कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
पूराने नगर पंचायत कार्यलय के अस्तित्व को खत्म करने ऑफिस के सामने व्यावसायिक दुकान बनाई जाना, इससे पौनी पसारी जाने के रास्ते में रुकावट हो रही है। इसकी जांच कर निरस्त किया जाए।
पुराने नगर पंचायत ऑफिस में पोस्ट ऑफिस (Bilaigarh CG News) होने और रास्ता नहीं होने से परेशानी हो रही है। उचित कार्रवाई की जाए।
सांस्कृतिक भवन के सामने जमीन को व्यक्ति विशेष को बेच दी, इससे भवन के पार्किंग में समस्या, जांच कर निरस्त की जाए।
कांजी हाउस को बिना निविदा और शासन प्रशासन की बिना अनुमति बेचना व हरा भरा विशाल बरगद का पेड़ काट दिया। इसकी जांच कराई जाए।
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के सामने गार्डन का निमार्ण, जो कि आने वाले समय में अतिरिक्त भवन निमार्ण में बाधा बनेगी। इसकी जांच कराई जाए।
पशु अस्पताल के सामने गार्डन निर्माण, जो कि भविष्य में अतिरिक्त भवन बनाने में बाधा बनेगा। इसकी जांच होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों से भारी पैसे का लेनदेन होने का पता चला है, इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।