उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के विकास दुबे से जुड़े बिकरू कांड Bikru Case की जांच में डीआईजी अनंत देव सहित 13 राजपत्रित पुलिसकर्मियों को दोषी पाए गए हैं, जिनपर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिकरू कांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन हुआ था। उसकी रिपोर्ट में ये 13 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।
बिकरू कांड की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने 132 पन्नों की जांच रिपोर्ट में इस कांड के लिए 13 पुलिस अधिकारियों को भी दोषी ठहराया है। इससे पहले भी एसआईटी ने पुलिस विभाग के अफसरों की Bikru Case विकास दुबे से मिलीभगत और लापरवाही का जिक्र अपनी रिपोर्ट में किया था।
बिकरू कांड Bikru Case की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को हाल ही में विधानसभा में रखा गया था। जिसमें डीआईजी अनंत देव , डीएसपी सूक्ष्म प्रकाश ,आरके चतुर्वेदी , करुणा शंकर राय ,पासपोर्ट नोडल अफसर अमित कुमार ,नंदलाल प्रताप , हरेंद्र कुमार, सुंदरलाल, प्रेम प्रकाश, रामप्रकाश, सुभाष चंद्र और लक्ष्मी निवास दोषी पाया है। न्यायिक आयोग ने दोषी पाए गए सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही की संस्तुति की है।