Advertisment

बिजनौर NH पर बाइक स्टंट : टोल प्लाजा से बाइक पर खड़े होकर निकला युवक, वीडिया वायरल

author-image
Bansal news

बिजनौर NH पर बाइक स्टंट : टोल प्लाजा से बाइक पर खड़े होकर निकला युवक, वीडिया वायरल

Advertisment

मेरठ के बिजनौर नेशनल हाईवे पर एक युवक का बाइक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक मवाना थाना क्षेत्र के भैंसा टोल के पास बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। युवक स्टंट कर अपनी और रोड पर चलने वाले राहगीरों की जान को जोखिम में डाल रहा है युवक को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। मेरठ में इस तरह के स्टंट वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ युवक कार की छत पर लेटकर या खिड़की में खड़े होकर भी स्टंट करते देखे गए हैं। युवक बाइक पर खड़े होकर भैंसा टोल प्लाज़ा पार करता दिखा, जिससे न सिर्फ उसने अपनी बल्कि राहगीरों की भी जान जोखिम में डाली।

Advertisment
चैनल से जुड़ें