Bihar: बिहार के जहानाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। चेकिंग के दौरान युवक को भागना भारी पड़ गया। वह जैसे ही पुलिस के सामने से होकर भागा बिहार पुलिस के एक जवान ने पीछा कर उसके सीने पर गोली दाग दी। गोली लगने से युवक की हालत बेहद गंभीर है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
बता दें कि घायल युवक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है। उसकी पिछले साल ही शादी हुई थी। वह बीए पार्ट-2 का छात्र है। वहीं गोली मारने वाले एएसआई मुमताज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पूरी चेकिंग टीम सस्पेंड
एसपी दीपक रंजन ने पूरी चेकिंग टीम को सस्पेंड कर दिया है। जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सुधीर नालंदा जिले के कोरथू गांव का रहने वाला है। पिता रविंद्र यादव ने बताया कि वह बीए पार्ट दो का छात्र है और पिछले साल ही उसकी शादी हुई है। वह इकलौता बेटा है। उनकी तीन बहनें हैं।
सुधीर को भागता देख पुलिस ने उसका पीछा किया…
पिता ने कहा कि चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उसका सुधीर बाइक लेकर वहां से गुजरा। हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण वह पुलिस को देखकर भागने लगा। सुधीर को भागता देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने उसे गोली मार दी। गोली सीने में लगी और रीढ़ की हड्डी में फंस गई। वहीं गोली लगने के बाद भी सुधीर नहीं रुका। वह बाइक पर करीब 2 किलोमीटर तक गया। अपने गांव के पास गिर गया। लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।