/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BfXxCWRp-poster-.webp)
हाइलाइट्स
- बाइक धोने में सही शैम्पू का इस्तेमाल करें
- धूप में पार्किंग से पेंट को बड़ा नुकसान
- माइक्रोफाइबर कपड़े से करें सफाई
शोरूम से नई बाइक हमेशा चमचमाती हुई मिलती है, लेकिन कुछ महीनों बाद उसका रंग फीका पड़ने लगता है। इसका कारण सिर्फ धूप, धूल और बारिश ही नहीं, बल्कि हमारी रोज की छोटी-छोटी गलतियां भी हैं। आइए जानते हैं किन आदतों को बदलकर आप बाइक की शाइन को सालों तक बनाए रख सकते हैं।
गलत साबुन से बाइक धोना
कई लोग बाइक धोने के लिए बर्तन धोने वाला साबुन या डिशवॉशिंग लिक्विड इस्तेमाल करते हैं। इसमें मौजूद तेज कैमिकल्स पेंट की ऊपर की लेयर को खराब कर देते हैं। नतीजा—बाइक का रंग जल्दी फीका हो जाता है। बाइक धोने के लिए हमेशा कार या बाइक शैम्पू का इस्तेमाल करें। अगर यह उपलब्ध न हो तो हल्का हेयर शैम्पू भी बेहतर विकल्प है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bike-1-1.webp)
सूखे कपड़े से बाइक पोंछना
धूल जमी बाइक को बिना पानी डाले सूखे या सख्त कपड़े से पोंछना पेंट पर बारीक खरोंच डाल देता है। इससे बाइक की चमक धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। सही तरीका है—पहले पानी डालें और फिर माइक्रोफाइबर या मुलायम सूती कपड़े से पोंछें।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bike-2-.webp)
टैंक पर गंदा कपड़ा या कवर रखना
कई बार लोग बाइक के टैंक पर कपड़ा रख देते हैं। अगर कपड़ा गंदा है, तो हवा और वाइब्रेशन से यह पेंट पर लगातार रगड़ खाता है और टैंक पर निशान पड़ जाते हैं। इसी तरह गंदा कवर भी पेंट को खराब करता है। हमेशा साफ कपड़ा और कवर ही इस्तेमाल करें।
तेज धूप में पार्किंग करना
लंबे समय तक बाइक को धूप में खड़ा करने से उसका रंग फीका पड़ने लगता है। सूरज की सीधी रोशनी बाइक की शाइन को खराब कर देती है। कोशिश करें कि हमेशा छांव में पार्क करें। अगर यह संभव न हो, तो हल्के रंग का साफ कवर जरूर इस्तेमाल करें।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bike-4.webp)
बाइक का पेंट उसकी खूबसूरती और आपकी देखभाल का आईना होता है। अगर आप ऊपर बताई गई गलतियों से बचेंगे और सही सफाई-पार्किंग अपनाएंगे, तो आपकी बाइक सालों तक शोरूम जैसी चमकदार बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें:MP Weather Update: अक्टूबर में सताएगी मई-जून वाली गर्मी? मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का अनुमान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lTfT3GnF-bike-3.webp)
चैनल से जुड़ें