Advertisment

Bike Care Tips: धूप और धूल ही नहीं, इन 4 गलतियों से खराब होता है बाइक का पेंट, शाइन बरकरार रखने के लिए करें ये काम

Bike Care Tips: धूप और धूल ही नहीं, इन 4 गलतियों से खराब होता है बाइक का पेंट, शाइन बरकरार रखने के लिए करें ये काम

author-image
Ujjwal Jain
Bike Care Tips: धूप और धूल ही नहीं, इन 4 गलतियों से खराब होता है बाइक का पेंट, शाइन बरकरार रखने के लिए करें ये काम

हाइलाइट्स 

  • बाइक धोने में सही शैम्पू का इस्तेमाल करें
  • धूप में पार्किंग से पेंट को बड़ा नुकसान
  • माइक्रोफाइबर कपड़े से करें सफाई
Advertisment

शोरूम से नई बाइक हमेशा चमचमाती हुई मिलती है, लेकिन कुछ महीनों बाद उसका रंग फीका पड़ने लगता है। इसका कारण सिर्फ धूप, धूल और बारिश ही नहीं, बल्कि हमारी रोज की छोटी-छोटी गलतियां भी हैं। आइए जानते हैं किन आदतों को बदलकर आप बाइक की शाइन को सालों तक बनाए रख सकते हैं।

गलत साबुन से बाइक धोना

कई लोग बाइक धोने के लिए बर्तन धोने वाला साबुन या डिशवॉशिंग लिक्विड इस्तेमाल करते हैं। इसमें मौजूद तेज कैमिकल्स पेंट की ऊपर की लेयर को खराब कर देते हैं। नतीजा—बाइक का रंग जल्दी फीका हो जाता है। बाइक धोने के लिए हमेशा कार या बाइक शैम्पू का इस्तेमाल करें। अगर यह उपलब्ध न हो तो हल्का हेयर शैम्पू भी बेहतर विकल्प है।

publive-image
सूखे कपड़े से बाइक पोंछना

धूल जमी बाइक को बिना पानी डाले सूखे या सख्त कपड़े से पोंछना पेंट पर बारीक खरोंच डाल देता है। इससे बाइक की चमक धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। सही तरीका है—पहले पानी डालें और फिर माइक्रोफाइबर या मुलायम सूती कपड़े से पोंछें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:Arattai vs WhatsApp: क्या इंडियन ऐप Arattai दे पाएगा WhatsApp को टक्कर? देखें दोनों ऐप के फीचर्स का पूरा कंपेरिजन

publive-image
टैंक पर गंदा कपड़ा या कवर रखना

कई बार लोग बाइक के टैंक पर कपड़ा रख देते हैं। अगर कपड़ा गंदा है, तो हवा और वाइब्रेशन से यह पेंट पर लगातार रगड़ खाता है और टैंक पर निशान पड़ जाते हैं। इसी तरह गंदा कवर भी पेंट को खराब करता है। हमेशा साफ कपड़ा और कवर ही इस्तेमाल करें।

publive-image

तेज धूप में पार्किंग करना

लंबे समय तक बाइक को धूप में खड़ा करने से उसका रंग फीका पड़ने लगता है। सूरज की सीधी रोशनी बाइक की शाइन को खराब कर देती है। कोशिश करें कि हमेशा छांव में पार्क करें। अगर यह संभव न हो, तो हल्के रंग का साफ कवर जरूर इस्तेमाल करें।

Advertisment

publive-image

बाइक का पेंट उसकी खूबसूरती और आपकी देखभाल का आईना होता है। अगर आप ऊपर बताई गई गलतियों से बचेंगे और सही सफाई-पार्किंग अपनाएंगे, तो आपकी बाइक सालों तक शोरूम जैसी चमकदार बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें:MP Weather Update: अक्टूबर में सताएगी मई-जून वाली गर्मी? मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का अनुमान

bike care motorcycle maintenance paint protection avoid scratches shiny bike tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें