राजस्थान। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जलमल शोधन संयंत्र (एसटीपी) के बॉयलर के फट जाने से दो लोगो की मौत हो गई। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एसटीपी के गैस हौज में टेस्टिंग का कार्य के दौरान अचानक बॉयलर फट जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी सोनू हरजा (35), एवं छतू हरजा (37) के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि मृतकों का परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके यहां पहुंचने पर शवों पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
आज का मुद्दा: विष्णु का चक्र ‘सुदर्शन’, 36 ‘गढ़’ में सियासी ‘टेंशन’ | CG Politics
आज का मुद्दा: विष्णु का चक्र 'सुदर्शन', 36 'गढ़' में सियासी 'टेंशन' | CG Politics छत्तीसगढ़ में पोस्टर वॉर कोई...