Advertisment

Bikaner Guwahati Express Derailed: ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत,45 लोग घायल, मृतक के परिजनों को 5 लाख की सहायता

बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन दुर्घटना में मरने Bikaner Guwahati express derailed वालों की संख्या पांच हो गई है। इस हादसे में 45 लोग घायल हो गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात

author-image
Bansal News
Bikaner Guwahati Express Derailed: ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत,45 लोग घायल, मृतक के परिजनों को 5 लाख की सहायता

नई दिल्ली। बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन दुर्घटना में मरने Bikaner Guwahati express derailed वालों की संख्या पांच हो गई है। इस हादसे में 45 लोग घायल हो गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनज़र स्थिति का जायज़ा लिया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

Advertisment

दुर्घटना की गहराई से और हर पहलू पर जांच होगी।
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। मौके पर बचाव टीम के साथ आला अधिकारी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने भी फोन पर जानकारी ली है। भारतीय रेलवे ने राहत राशी की घोषणा की है। मैं कल सुबह मौके पर जाकर जायज़ा लूंगा। दुर्घटना की गहराई से और हर पहलू पर जांच होगी।

स्थिति की निगरानी कर रहा हूं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।

5 लाख रुपए मिलेंगे
भारतीय रेलवे ने मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और न्यू मोइनागुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया।

Advertisment

हेल्पलाइन नंबर जारी
गुवाहाटी-बीकानेर डिरेलमेंट: -
1. पटना जंक्शन - 9341506016
2. पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- 7388898100
3. दानापुर- 7759070004
4. सोनपुर- 9771429999

https://twitter.com/AHindinews/status/1481622063802875906

दो टीमों को तैनात किया गया
डीजी एनडीआरएफ अतुल करवाल ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है। हम पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद लोगों को बचाने के लिए जल्द पहुंचेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1481601760322293762

जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई। एक यात्री ने बताया, "अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।" एक यात्री ने बताया, "अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।"

Advertisment

Image

Bansal News Train accident Bikaner express derailed in mainaguri Bikaner express derailed Near jalpaiguri Bikaner Guwahati express derailed Bkn Ghy Express 15633 West Bengal ntc West Bengal Train ACCIDENT ट्रेन पटरी से उतरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें