Advertisment

BIjnor Sugar Mill Accident: बिजनौर शुगर मिल में बड़ा हादसा, टैंक में गिरने से सुपरवाइजर समेत तीन की मौत

BIjnor Sugar Mill Accident: यह शुगर मिल  बिजनौर के नंगल थाना क्षेत्र स्थित बरकतपुर में स्थित है। मृतक कर्मचारियों की पहचान तिसोतरा

author-image
anurag dubey
BIjnor Sugar Mill Accident: बिजनौर शुगर मिल में बड़ा हादसा, टैंक में गिरने से सुपरवाइजर समेत तीन की मौत

रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक बिजनौर 

हाइलाइट्स

  • बिजनौर शुगर मिल में बड़ा हादसा,
  • टैंक में गिरने से सुपरवाइजर समेत तीन की मौत
  • ईटीपी प्लांट की सफाई में लगे थे तीनों
Advertisment

BIjnor Sugar Mill Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित शुगर मिल में बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के टैंक में गिरने से सुपरवाइजर समेत तीन की मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों फैक्ट्री के मेन गेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। 

publive-image

जानकारी के मुताबिक, यह शुगर मिल  बिजनौर के नंगल थाना क्षेत्र स्थित बरकतपुर में स्थित है। मृतक कर्मचारियों की पहचान तिसोतरा निवासी कपिल देव, कबूलपुर निवासी मुनेश्वर और लालपुर थाना मंडावर निवासी  सोपाल के रूप में हुई है। घायल कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: IRCTC BGT Train 2025: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से धार्मिक यात्रा, MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी, जानें पूरा शेड्यूल

Advertisment

कैसे हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि बरकतपुर चीनी मिल में दो मजदूर मिल के टैंक की सफाई कर रहे थे, उनके साथ ही मौके पर ही सुपरवाइजर ईटीपी प्लांट की सफाई में लगे थे।  प्लांट की सफाई के लिए दो मजदूरों को टैंक में उतार दिया गया पुलिस ने जानकारी देकर कहा है कि अंदर में ऑक्सीजन की कमी से तीनों की मौत हुई है। प्लांट के टैंक में गिरने से गांव तीसोत्र के कपिल देव (40), गांव कबूलपुर के मुनेश्वर (45) और गांव लालपुर के सौपाल (49) की मौत हो गई। मुनेश्वर इनका सुपरवाइजर था।

PM Modi Bihar Visit: बिहार को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी, जानें रूट और खासियतें

PM Modi Bihar Visit:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शुक्रवार (18 जुलाई) को बिहार के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा संबोधित किया । इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री बिहार को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए साथ ही चार नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। यह नई ट्रेनें बिहार के कई महत्वपूर्ण हिस्सों से गुजरते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) मंडल तक भी पहुंचेंगी, जिससे रेल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
hindi news हिंदी समाचार crime news आज की ताजा खबर UP News हादसे में तीन की मौत 'बिजनौर' brezza car Bijnor News in Hindi ijnor major accident in bijnor three including supervisor died after falling into Latest Bijnor News in Hindi Bijnor Hindi Samachar बिजनौर में बड़ा हादसा चीनी मिल के टैंक में गिरने से सुपरवाइजर समेत तीन क यूपी की खबरें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें