/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bijnor-SDM-Ritu-Rani-Death-Threat-message-whatsapp-demand-15-lakh-Tanjeel-murder-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- SDM रीतू रानी को जान से मारने की धमकी
- तंजील हत्याकांड का दिया गया हवाला
- बारकोड स्कैन कर पेमेंट करने का भी दबाव
रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक
SDM Ritu Rani Death Threat: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी (SDM) रीतू रानी को एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है और साथ ही तंजील हत्याकांड का हवाला देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।
धमकी भरे मैसेज से हड़कंप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Save-2-135x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Save-1-135x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Save-3-135x300.webp)
धमकी देने वाले ने SDM रीतू रानी के मोबाइल पर 24 जुलाई को दोपहर 2:50 बजे धमकी भरा मैसेज भेजा, जिसमें बारकोड स्कैन कर पेमेंट करने का भी दबाव डाला गया। अज्ञात व्यक्ति ने एक के बाद एक कई धमकी भरे मैसेज भेजे।
रीतू रानी ने सभी धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपते हुए धामपुर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
धामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी टीम की मदद से मैसेज भेजने वाले नंबर की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM की सुरक्षा बढ़ा दी है।
मामला क्यों है अहम?
इस धमकी में जिस तंजील हत्याकांड का जिक्र किया गया है, वह बिजनौर के बहुचर्चित मामलों में से एक है। ऐसे में इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस का कहना है कि, "SDM रीतू रानी को मिले धमकी भरे मैसेजों की जांच तेजी से की जा रही है। मोबाइल नंबर और बारकोड ट्रांजेक्शन को साइबर क्राइम सेल द्वारा ट्रेस किया जा रहा है।"
Chhangur Baba Arrested: अवैध धर्मांतरण केस के सरगना छांगुर बाबा की लखनऊ कोर्ट में पेशी, ईडी को 5 दिन की रिमांड मिली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhangur-Baba-Arrested-lucknow-Court-ED-gets-5-day-remand-money-laundering-dharmantaran-zxc-1-750x472.webp)
वैध धर्मांतरण केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बहुचर्चित मामले के मुख्य आरोपी और सरगना छांगुर उर्फ जलालुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ की स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें