Advertisment

Bijnor MLA Controversy: MLA सूची चौधरी और उनके पति का पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र पर आरोप, दी सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी

Bijnor MLA Controversy: बिजनौर से विधायक सूची चौधरी और उनके पति एडवोकेट मौसम चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्र्ष्टाचार के दावों को पूरी तरह खारिज किया।

author-image
Shaurya Verma
bijnor-mla-suchi-chaudhary-husband-mausam-chaudhary-vs-raja-bhartendra hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • विधायक सूची चौधरी पर 64 करोड़ घोटाले का आरोप खारिज
  • मौसम चौधरी ने राजा भारतेंद्र को दी सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी
  • प्रेस वार्ता में विकास कार्यों का ब्यौरा पेश, आरोपों को कहा बेबुनियाद
Advertisment

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक

Bijnor MLA Controversy: बिजनौर की राजनीति में रावली तटबंध और गलखा देवी मंदिर परियोजना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। सदर विधायक सूची चौधरी और उनके पति एडवोकेट मौसम चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता राजा भारतेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। मौसम चौधरी ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनके परिवार और विधायक पर जो गलत पोस्ट फैलाए जा रहे हैं, वे राजा भारतेंद्र के इशारे पर किए जा रहे हैं।

विकास कार्यों का ब्यौरा पेश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक सूची चौधरी ने अपने ऊपर लगे 64 करोड़ रुपये के गलखा देवी मंदिर परियोजना घोटाले के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक परियोजनाओं पर प्राथमिकता के साथ काम हुआ है।

राजा भारतेंद्र पर सीधा हमला

विधायक पति मौसम चौधरी ने पूर्व मंत्री और सांसद रहे राजा भारतेंद्र पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें “तुच्छ मानसिकता की राजनीति करने वाला” बताया। उन्होंने कहा कि “भगवा पहनकर राम और गाय के नाम पर वोटों की राजनीति करने वालों को जनता पहले ही नकार चुकी है।”

Advertisment

"अपनी सुरक्षा बढ़ा लें" की चेतावनी

मौसम चौधरी ने कड़े शब्दों में कहा कि उनके परिवार पर निजी हमले अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अगर भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई गई तो उसका “करारा जवाब” दिया जाएगा। उन्होंने राजा भारतेंद्र को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा बढ़ा लेनी चाहिए।

सोशल मीडिया विवाद से शुरू हुआ मामला

मामला तब गरमाया जब रावली तटबंध परियोजना को लेकर सोशल मीडिया पर लगभग 64 करोड़ रुपये के घोटाले की पोस्ट वायरल हुई। इसमें सीधे-सीधे सदर विधायक सूची चौधरी पर आरोप लगाए गए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक दंपत्ति ने प्रेस वार्ता कर न सिर्फ आरोपों का खंडन किया बल्कि पूर्व मंत्री को राजनीति में “ओछी हरकतों” का जिम्मेदार बताया।

जनता के काम बनाम आरोपों की राजनीति

मौसम चौधरी ने कहा कि जब राजा भारतेंद्र मंत्री और सांसद थे, तब उन्होंने कितने काम किए और जनता के कितने काम आए, यह सवाल आज भी अनुत्तरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि “जनता ने उन्हें नकार दिया है और अब वह सरकार को बदनाम करने और जनता को गुमराह करने की साजिश में जुटे हैं।”

Advertisment

Pratapgarh PCS Officer Suicide: यूपी में PCS अधिकारी ने की आत्महत्या, पत्नी से फोन पर विवाद बनी वजह 

pratapgarh-pcs-officer-ashish-kumar-singh-suicide- hindi news zxc

उत्तर प्रदेश के प्रतापगड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव में 40 वर्षीय समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सिंह का शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि पत्नी से फोन पर विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया। पूरी

Bijnor MLA Controversy: Bijnor Politics Suchi Chaudhary News Mausam Chaudhary Press Conference Raja Bhartendra Singh Allegations Bijnor Development Projects Ravli Tatbandh Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें