Advertisment

Bijnor leopard Attack: बिजनौर में तेंदुए का आतंक, महिला की मौत से भड़के ग्रामीण, पिछले 15 दिनों में चौथी घटना

Bijnor leopard Attack: बिजनौर जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और दो हफ्तों में चौथी जान ले ली है। ताजा घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय में धरना दिया, वहीं वन विभाग ने “ऑपरेशन गुलदार” शुरू किया है।

author-image
Shaurya Verma
bijnor-leopard-attack-operation-guldar-starts hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • बिजनौर में गुलदार के हमले से महिला की मौत
  • ग्रामीणों का डीएफओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
  • वन विभाग ने शुरू किया 72 घंटे का "ऑपरेशन गुलदार" 
Advertisment

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक

Bijnor leopard Attack: बिजनौर जिले के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को ग्राम इस्सेपुर की महिला खेत पर चारा लेने गई थी, जहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना पिछले दो हफ्तों में चौथी मौत है, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा।

आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को उठाकर डीएफओ कार्यालय पहुंचाया और वहां जोरदार धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

डीएफओ दफ्तर से बाहर नहीं निकले, जिससे भीड़ का गुस्सा और बढ़ गया। इस बीच किसान यूनियन भी आंदोलन में शामिल हो गई और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Advertisment

घटनाक्रम एक नजर में

घटनाविवरण
महिला खेत में चारा लेने गईगुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतारा
परिजन अस्पताल ले गएडॉक्टरों ने मृत घोषित किया
ग्रामीणों का गुस्साशव लेकर डीएफओ कार्यालय पहुंचे
वन विभाग की चुप्पीडीएफओ बाहर नहीं निकले
किसान यूनियन का ऐलानकार्रवाई न हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

ऑपरेशन गुलदार: 72 घंटे की चुनौती

ग्रामीणों के बढ़ते गुस्से के बीच वन विभाग ने शनिवार को “ऑपरेशन गुलदार” शुरू कर दिया है।

अभियान का नेतृत्व वन संरक्षक (मुरादाबाद परिक्षेत्र) और पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर कर रहे हैं।

Advertisment

विभाग ने दावा किया है कि 72 घंटे के भीतर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

इलाके में 6 पिंजरे लगाए गए हैं और थर्मल ड्रोन से जंगल की तलाशी ली जा रही है।

डॉ. दक्ष गंगवार की टीम नजीबाबाद में डेरा डाल चुकी है।

संवेदनशील गांवों में सुबह-शाम गश्त और जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

गुस्से और उम्मीद के बीच ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग ने पहले की घटनाओं के बाद सख्त कदम उठाए होते तो लगातार मौतें नहीं होतीं।

Advertisment

किसान यूनियन ने सरकार से मुआवजा और सुरक्षा इंतज़ाम की मांग की है।

वहीं, “ऑपरेशन गुलदार” ने ग्रामीणों में थोड़ी उम्मीद जगाई है कि अब इस आतंक से छुटकारा मिलेगा।

विश्लेषण: प्रशासन की असली परीक्षा

बिजनौर में हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं।

ग्रामीण और किसान यूनियन गुस्से में हैं, जबकि वन विभाग अपनी साख बचाने में जुटा है।

72 घंटे में गुलदार को पकड़ना प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

अगर अभियान विफल रहा तो प्रशासन को बड़े जनांदोलन और राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

India vs Pak Asia Cup 2025 Live: पाकिस्तान को लगा छठा झटका, मोहम्मद नवाज शून्य पर आउट, स्कोर 65/6 

India vs Pakistan Asia Cup 2025 live match score salman agha suryakumar yadav hindi news zxc  

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला  रविवार 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा है। ये मुकाबला एशिया कप का सबसे रोमांचक होने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bijnor leopard attack Leopard terror in Bijnor Operation Guldar 2025 Leopard attack in Najibabad Bijnor woman killed by leopard Forest department action Bijnor Farmers protest leopard attack Leopard captured operation Bijnor Wildlife conflict in Uttar Pradesh Leopard attack news India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें