/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bijnor-leopard-attack-operation-guldar-starts-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- बिजनौर में गुलदार के हमले से महिला की मौत
- ग्रामीणों का डीएफओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
- वन विभाग ने शुरू किया 72 घंटे का "ऑपरेशन गुलदार"
रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक
Bijnor leopard Attack: बिजनौर जिले के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को ग्राम इस्सेपुर की महिला खेत पर चारा लेने गई थी, जहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना पिछले दो हफ्तों में चौथी मौत है, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा।
आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन
महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को उठाकर डीएफओ कार्यालय पहुंचाया और वहां जोरदार धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
डीएफओ दफ्तर से बाहर नहीं निकले, जिससे भीड़ का गुस्सा और बढ़ गया। इस बीच किसान यूनियन भी आंदोलन में शामिल हो गई और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
घटनाक्रम एक नजर में
| घटना | विवरण |
|---|---|
| महिला खेत में चारा लेने गई | गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतारा |
| परिजन अस्पताल ले गए | डॉक्टरों ने मृत घोषित किया |
| ग्रामीणों का गुस्सा | शव लेकर डीएफओ कार्यालय पहुंचे |
| वन विभाग की चुप्पी | डीएफओ बाहर नहीं निकले |
| किसान यूनियन का ऐलान | कार्रवाई न हुई तो होगा बड़ा आंदोलन |
ऑपरेशन गुलदार: 72 घंटे की चुनौती
ग्रामीणों के बढ़ते गुस्से के बीच वन विभाग ने शनिवार को “ऑपरेशन गुलदार” शुरू कर दिया है।
अभियान का नेतृत्व वन संरक्षक (मुरादाबाद परिक्षेत्र) और पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर कर रहे हैं।
विभाग ने दावा किया है कि 72 घंटे के भीतर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।
इलाके में 6 पिंजरे लगाए गए हैं और थर्मल ड्रोन से जंगल की तलाशी ली जा रही है।
डॉ. दक्ष गंगवार की टीम नजीबाबाद में डेरा डाल चुकी है।
संवेदनशील गांवों में सुबह-शाम गश्त और जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
गुस्से और उम्मीद के बीच ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि अगर वन विभाग ने पहले की घटनाओं के बाद सख्त कदम उठाए होते तो लगातार मौतें नहीं होतीं।
किसान यूनियन ने सरकार से मुआवजा और सुरक्षा इंतज़ाम की मांग की है।
वहीं, “ऑपरेशन गुलदार” ने ग्रामीणों में थोड़ी उम्मीद जगाई है कि अब इस आतंक से छुटकारा मिलेगा।
विश्लेषण: प्रशासन की असली परीक्षा
बिजनौर में हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं।
ग्रामीण और किसान यूनियन गुस्से में हैं, जबकि वन विभाग अपनी साख बचाने में जुटा है।
72 घंटे में गुलदार को पकड़ना प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
अगर अभियान विफल रहा तो प्रशासन को बड़े जनांदोलन और राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है।
India vs Pak Asia Cup 2025 Live: पाकिस्तान को लगा छठा झटका, मोहम्मद नवाज शून्य पर आउट, स्कोर 65/6
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-vs-Pakistan-Asia-Cup-2025-live-match-score-salman-agha-suryakumar-yadav-hindi-news-zxc-.webp)
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला रविवार 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा है। ये मुकाबला एशिया कप का सबसे रोमांचक होने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें