Advertisment

Kartik Purnima: बिजनौर में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें

Kartik Purnima; बिजनौर में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में पवित्र स्नान किया। दीपदान और गंगा आरती से घाटों पर भक्तिमय माहौल बन गया।

author-image
Shashank Kumar
Kartik Purnima Ganga Snan

Kartik Purnima Ganga Snan

रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक, बिजनौर

Kartik Purnima: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। विदुर कुटी और गंगा बैराज समेत कई घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में पवित्र स्नान किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ दीपदान और गंगा आरती में भाग लेकर मंगल कामना की। पूरे क्षेत्र में हर ओर भक्ति, प्रकाश और श्रद्धा का वातावरण दिखाई दिया।

Advertisment

मेले में उमड़ा जनसैलाब, तंबुओं का शहर गुलजार

विदुर कुटी घाट पर इस बार का कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष रहा। चार दिनों से तंबुओं का पूरा शहर बसा हुआ था, जहां दूर-दूर से आए श्रद्धालु ठहरे हुए थे। मंगलवार देर रात से ही श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे थे और सुबह होते ही घाटों पर अपार भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने गंगा स्नान के बाद घर की जरूरत का सामान खरीदा, वहीं बच्चे मेले में लगे झूलों, खिलौनों और मिठाइयों का आनंद लेते नजर आए।

दीपदान और आरती से निखरी गंगा की छटा

सूर्यास्त के समय घाटों पर दीपदान का दृश्य अत्यंत मनमोहक रहा। जिन परिवारों में पिछले एक वर्ष में किसी परिजन का निधन हुआ था, उन्होंने गंगा में दीप प्रवाहित कर मां गंगा से मोक्ष की कामना की। इसके बाद हुई भव्य गंगा आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आरती की ज्योति और घंटियों की गूंज ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया।

देखिए अलौकिक तस्वीरें..

[caption id="attachment_926599" align="alignnone" width="1080"]publive-image बिजनौर मेले में उमड़ा जनसैलाब[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_926594" align="alignnone" width="1078"]publive-image मेले में बच्चे के मुंडन संस्कार के दौरान[/caption]

[caption id="attachment_926595" align="alignnone" width="1072"]publive-image दीपदान करते हुए श्रद्धालु[/caption]

[caption id="attachment_926596" align="alignnone" width="1080"]publive-image गंगा स्नान करते लोग[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_926597" align="alignnone" width="1065"]publive-image गंगा स्नान करते लोग और बच्चे[/caption]

[caption id="attachment_926598" align="alignnone" width="1138"]publive-image भोर में ठंड के दौरान स्नान करती भीड़[/caption]

ये भी पढ़ें:  UP NEWS: एटा में 3 बच्चों की मां इंस्टाग्राम प्रेमी संग भागी, कोर्ट में बोली पति जबरन करवाता था गलत काम!

Advertisment

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। मेले स्थल पर सैकड़ों पुलिसकर्मी, सीसीटीवी कैमरे और मोटरबोट्स तैनात की गईं। घाटों के गहरे हिस्सों में श्रद्धालुओं को जाने से रोका गया। इसके चलते आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें:  UP NEWS: रोती हुई लड़की ने पुल से लगाई छलांग, तभी ‘फरिश्ता’ बनकर युवक ने यूं बचाई जान

Bijnor Kartik Purnima Devotees in Ganga Ganga Aarti Bijnor Ganga Snan 2025 Kartik Purnima Deepdan Spiritual Events India Uttar Pradesh Religious Fair Vidur Kuti Fair बिजनौर गंगा मेला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें