/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kartik-Purnima-Ganga-Snan-6.webp)
Kartik Purnima Ganga Snan
रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक, बिजनौर
Kartik Purnima: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। विदुर कुटी और गंगा बैराज समेत कई घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में पवित्र स्नान किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ दीपदान और गंगा आरती में भाग लेकर मंगल कामना की। पूरे क्षेत्र में हर ओर भक्ति, प्रकाश और श्रद्धा का वातावरण दिखाई दिया।
मेले में उमड़ा जनसैलाब, तंबुओं का शहर गुलजार
विदुर कुटी घाट पर इस बार का कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष रहा। चार दिनों से तंबुओं का पूरा शहर बसा हुआ था, जहां दूर-दूर से आए श्रद्धालु ठहरे हुए थे। मंगलवार देर रात से ही श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे थे और सुबह होते ही घाटों पर अपार भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने गंगा स्नान के बाद घर की जरूरत का सामान खरीदा, वहीं बच्चे मेले में लगे झूलों, खिलौनों और मिठाइयों का आनंद लेते नजर आए।
दीपदान और आरती से निखरी गंगा की छटा
सूर्यास्त के समय घाटों पर दीपदान का दृश्य अत्यंत मनमोहक रहा। जिन परिवारों में पिछले एक वर्ष में किसी परिजन का निधन हुआ था, उन्होंने गंगा में दीप प्रवाहित कर मां गंगा से मोक्ष की कामना की। इसके बाद हुई भव्य गंगा आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आरती की ज्योति और घंटियों की गूंज ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया।
देखिए अलौकिक तस्वीरें..
[caption id="attachment_926599" align="alignnone" width="1080"]
बिजनौर मेले में उमड़ा जनसैलाब[/caption]
[caption id="attachment_926594" align="alignnone" width="1078"]
मेले में बच्चे के मुंडन संस्कार के दौरान[/caption]
[caption id="attachment_926595" align="alignnone" width="1072"]
दीपदान करते हुए श्रद्धालु[/caption]
[caption id="attachment_926596" align="alignnone" width="1080"]
गंगा स्नान करते लोग[/caption]
[caption id="attachment_926597" align="alignnone" width="1065"]
गंगा स्नान करते लोग और बच्चे[/caption]
[caption id="attachment_926598" align="alignnone" width="1138"]
भोर में ठंड के दौरान स्नान करती भीड़[/caption]
ये भी पढ़ें: UP NEWS: एटा में 3 बच्चों की मां इंस्टाग्राम प्रेमी संग भागी, कोर्ट में बोली पति जबरन करवाता था गलत काम!
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। मेले स्थल पर सैकड़ों पुलिसकर्मी, सीसीटीवी कैमरे और मोटरबोट्स तैनात की गईं। घाटों के गहरे हिस्सों में श्रद्धालुओं को जाने से रोका गया। इसके चलते आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें: UP NEWS: रोती हुई लड़की ने पुल से लगाई छलांग, तभी ‘फरिश्ता’ बनकर युवक ने यूं बचाई जान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें