Advertisment

Bijnor Food Poisoning: बिजनौर में लोगों ने ठेले पर खाया चाट, 3 दर्जन लोग पहुंचे अस्पताल, कई बच्चों की हालत गंभीर

bijnor ME THELE KA CHAT KHAA KE 30 LOG PAHUNCHE ASPATAAL:गांव में शाम के समय चाट खाने के बाद अचानक करीब 30 लोग बीमार पड़ गए, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं।

author-image
anurag dubey
Bijnor Food Poisoning: बिजनौर में लोगों ने ठेले पर खाया चाट, 3 दर्जन लोग पहुंचे अस्पताल, कई बच्चों की हालत गंभीर

रिपोर्ट- प्रदीप कौशिक, बिजनौर

हाइलाइट्स 

  • बीमार हुए लोगों में से चार से सात वर्ष आयु के पांच बच्चे
  • चाट खाने के कुछ घंटों बाद ही लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत
  • करीब 30 लोग बीमार पड़ गए, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल
Advertisment

Bijnor Food Poisoning: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र स्थित गांव कनकपुर कलां में फूड पॉइजनिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। गांव में शाम के समय चाट खाने के बाद अचानक करीब 30 लोग बीमार पड़ गए, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया।

कैसे फैली बीमारी?

ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार शाम को गांव में बिकने वाली चाट खाने के कुछ घंटों बाद ही लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। देखते ही देखते कई परिवारों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे और बीमारों की संख्या तेजी से बढ़ती गई। रात होते-होते स्थिति गंभीर होने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: Jhansi Bank Recovery: बैंक को नहीं दी EMI तो बैंकवाले ले गए बीवी, 5 घंटे तक बैठाए रखा, कहा किस्त दोगे तो मिलेगी पत्नी

Advertisment

पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया

सूचना मिलते ही प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी धीरज सोलंकी ने अपनी टीम के साथ बिना देर किए पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ. इंद्राज सिंह, डॉ. नवनीत और डॉ. दिलशाद अहमद की टीम ने बीमार लोगों का तत्काल उपचार शुरू किया। बीमार हुए लोगों में मुलफैज, इल्मा, सनूबी, अरहमा, अली, रेशमा, आलिया, अलीना, नगमा, समरीन, अफीफा, यासमीन और नरगिस जैसे कई नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Yuva Conclave Lucknow: युवा कॉन्क्लेव का उद्घाटन, पहली बार बिना ब्याज और गारंटी के युवाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन

बच्चों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

इस घटना में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हुए हैं। बीमार हुए लोगों में से चार से सात वर्ष आयु के पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है, जहां उनका विशेष उपचार चल रहा है।

Advertisment

Banaras Professor Attacked: BHU के प्रोफेसर पर हमला, सड़क पर उतरा गुरूओं का समूह,दबंगों ने दौड़ाकर पीटा, हाथ भी तोडे़

Professor attacked in Banaras Hindu University"

Banaras Professor Attacked: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक काशी हिंदू विश्वविद्यालय आये दिन सुर्खियों में बना रहता है,लेकिन इस बार बीचयू से एक बेहद शर्मनाक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। बिरला छात्रावास मार्ग पर तेलगु विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामचंद्र मूर्ति पर दो अज्ञात युवकों ने इतनी बुरी से हमला किया कि प्रोफेसर के दोनों हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Bansal News Hindi Uttar Pradesh Food Poisoning 'bijnor' 3 dozen people fell ill ate street food
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें